टीवी पर खेल पाएंगे X- बॉक्स गेम्स, माइक्रोसॉफ्ट ने किया कन्फर्म
जल्द आपको X-बॉक्स गेम्स खेलने के लिए महंगा गेमिंग कंसोल खरीदने की जरूरत नहीं होगी और आप स्मार्ट टीवी पर ही गेमिंग कर सकेंगे। E3 2021 एक्सपो से पहले माइक्रोसॉफ्ट और X-बॉक्स ने संकेत किए हैं कि आने वाले वक्त में गेम पास प्लेटफॉर्म टीवी और दूसरे स्ट्रीमिंग डिवाइसेज में दी जा सकती है। माइक्रोसॉफ्ट ने खुद इस बात की जानकारी दी है और बताया है कि इस तरह गेम्स खेलने के लिए यूजर्स को केवल कंट्रोलर की जरूरत होगी।
माइक्रोसॉफ्ट ने दी जानकारी
सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने घोषणा की है कि X-बॉक्स नया गेमिंग फीचर लाने के लिए ग्लोबल टीवी मैन्युफैक्चरर्स के साथ काम कर रही है। कंपनी ने बताया, "टीवी मैन्युफैक्चरर्स X-बॉक्स एक्सपीरियंस सीधे इंटरनेट कनेक्टेड टीवी में इंबेड कर देंगे और इसके लिए कंट्रोलर के अलावा किसी एक्सट्रा हार्डवेयर की जरूरत नहीं होगी। इसका मतलब है कि सैमसंग, LG, सोनी और TCL जैसी कंपनियों के टीवी मॉडल्स में यूट्यूब, नेटफ्लिक्स और डिज्नी प्लस की तरह नेटिव ऐप X-बॉक्स के लिए मिलेगी।
कंट्रोलर की मदद से खेल पाएंगे गेम्स
यूजर्स को X-बॉक्स गेम्स खेलने के लिए एक X-बॉक्स कंट्रोलर या X-बॉक्स कंपैटिबल गेमपैड की जरूरत पड़ेगी। इसके अलावा एक बात का ध्यान जरूर रखना होगा कि गेमिंग के लिए रूम बड़ा हो और उसमें पर्याप्त जगह हो।
मिलेगा सैकड़ों गेम्स खेलने का विकल्प
X-बॉक्स गेम पास के साथ यूजर्स को सैकड़ों गेम्स ट्राई करने का मौका मिलेगा। इसके साथ डे-वन लॉन्च और फर्स्ट-पार्टी गेम्स के अलावा क्लाउड गेमिंग का विकल्प भी गेमर्स को मिलता है। गेम पास दरअसल एक मंथली-फीस सब्सक्रिप्शन सर्विस है और इसके साथ कंपनी की कोशिश प्लेस्टेशन की मार्केट लीडिंग पोजीशन को नुकसान पहुंचाने की है। कंसोल मार्केट में प्लेस्टेशन की परफॉर्मेंस और बिक्री X-बॉक्स की तुलना में कहीं बेहतर है।
नई स्ट्रीमिंग डिवाइसेज भी होंगी लॉन्च
X-बॉक्स के CVP फॉर गेमिंग एक्सपीरियंसेज एंड प्लेटफॉर्म्स लिज हैमरेन ने बताया, "कंपनी जल्द ही स्टैंडअलोन स्ट्रीमिंग डिवाइसेज भी ला सकती है, जिसे सीधे टीवी या मॉनीटर में प्लग कर गेमिंग शुरू की जा सकेगी।" यानी कि अगर आपके पास हाई-स्पीड इंटरनेट कनेक्शन है, तो आप X-बॉक्स एक्सपीरियंस स्ट्रीम कर पाएंगे। इसका सबसे बड़ा फायदा यूजर्स को यह मिलेगा कि वे बिना ज्यादा पैसे खर्च किए हाई-एंड गेमिंग कर पाएंगे।
स्मार्ट टीवी ना हो तो यह विकल्प
अगर आपके पास X-बॉक्स गेम पास सपोर्ट करने वाला स्मार्ट टीवी नहीं है तो मौजूदा टीवी को अपग्रेड करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यूजर्स को स्ट्रीमिंग स्टिक एक्सेसरी खरीदना होगा, जो सीधे टीवी के HDMI पोर्ट में प्लग कर सकेंगे और गेम पास ऐप इस्तेमाल की जा सकेगी। लिज ने कहा है कि हम नए अपडेट्स इसलिए ला रहे हैं क्योंकि गेम पास काम करता है और गेमर्स के अलावा पब्लिशर्स के लिए भी अच्छा रहा है।