Page Loader
बोलकर टाइप कर सकेंगे विंडोज यूजर्स, आ रहा है 'वॉइस लॉन्चर' फीचर

बोलकर टाइप कर सकेंगे विंडोज यूजर्स, आ रहा है 'वॉइस लॉन्चर' फीचर

Dec 28, 2020
10:56 am

क्या है खबर?

अगर आप सिर्फ बोलकर अपना कंप्यूटर इस्तेमाल करना चाहते हैं तो माइक्रोसॉफ्ट की ओर से आपके लिए अच्छी खबर है। माइक्रोसॉफ्ट अपने विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम में नया 'वॉइस लॉन्चर' फीचर टेस्ट कर रही है। इस फीचर की मदद से यूजर्स बोलकर और वॉइस कमांड्स देकर ऐप्स और फाइल्स में बदलाव कर सकेंगे। आसान भाषा में समझें तो आपको कंप्यूटर चलाने के लिए उसे हाथ लगाने की जरूरत नहीं होगी और बोलने भर से सारा काम हो जाएगा।

टाइपिंग

बोलकर आसानी से कर पाएंगे टाइप

विंडोज सिस्टम पर ज्यादातर यूजर्स ढेर सारी टाइपिंग करते हैं और नए वॉइस टाइपिंग लॉन्चर फीचर के साथ यह काम कहीं आसान हो जाएगा। यूजर्स बिना की-बोर्ड को हाथ लगाए सिर्फ बोलकर टाइपिंग कर पाएंगे। इसमें 'ऑटो-पंक्चुएशन' का विकल्प भी यूजर्स को मिल जाएगा, जिसके साथ यह टूल अपने आप सही विराम चिह्न लगा देगा। हालांकि, अभी यह टेस्टिंग फेज में है और फाइनल फीचर रोलआउट टाइपिंग में कई सुधार करने के बाद ही किया जाएगा।

फीचर

इन्हें मिल रहा नया फीचर

विंडोज लेटेस्ट के मुताबिक, कंपनी अपना एक्सपेरिमेंटल फीचर सिर्फ कुछ यूजर्स के साथ टेस्ट कर रही है। यह फीचर उन चुनिंदा यूजर्स को मिल रहा है, जो इंग्लिश, फ्रेंच, पुर्तगाली, स्पैनिश, जर्मन, इटैलियन और जापानी भाषाएं बोलते हैं। इन यूजर्स में अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, फ्रांस, ब्राजील और भारत जैसे देशों के लोग शामिल हैं। माइक्रोसॉफ्ट चाहती है कि ज्यादा से ज्यादा यूजर्स से फीडबैक लेने और वॉइस सर्च डाटाबेस बढ़ाने के बाद ही यह फीचर सभी को दिया जाए।

वॉइस क्लिप

यूजर्स से मांगे उनकी आवाज के सैंपल

माइक्रोसॉफ्ट ने वॉइस लॉन्चर फीचर देते हुए यूजर्स से कहा है कि वे अपनी वॉइस क्लिप्स कंपनी को दें, जिससे उनकी भाषा इस्तेमाल करने वाले बाकी लोगों को बेहतर सेवा दी जा सके। कंपनी ने कहा है कि इनमें से कुछ क्लिप्स को माइक्रोसॉफ्ट के कर्मचारी और वेंडर्स सुनेंगे। माइक्रोसॉफ्ट ने साफ किया है कि यूजर्स की पहचान छुपाकर रखी जाएगी और अगर किसी वॉइस नोट में उनकी व्यक्तिगत जानकारी है तो उसे डिलीट कर दिया जाएगा।

रिपोर्ट

यहां मिलेगा नया फीचर

रिपोर्ट में कहा गया है कि एक्सपेरिमेंटल फीचर विंडोज सर्च API में अपने आप दिख जाता है। जिन यूजर्स को यह फीचर मिल चुका है, वे विंडोज नैरेटर शॉर्टकट (Win+H) की मदद से भी इसे लॉन्च कर सकते हैं। स्क्रीनशॉट्स में नए फीचर का इंटरफेस दिख रहा है और यह मॉडर्न डिजाइन के साथ आया है। रिपोर्ट की मानें तो इस फीचर को सभी विंडोज सिस्टम्स पर काम करने के लिए तैयार किया गया है।

जानकारी

सभी को कब तक मिलेगा नया फीचर?

फिलहाल यह फीचर दुनिया भर में सभी यूजर्स को कब मिलेगा, कंपनी की ओर से इसपर कुछ नहीं कहा गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, विंडोज 10 अक्टूबर, 2021 अपडेट में इसे शामिल किया जा सकता है।