माइक्रोसॉफ्ट ने लॉन्च किया नया बिंग सर्च इंजन और एज ब्राउजर, बदल जाएगा सर्च का अंदाज
माइक्रोसॉफ्ट ने मंगलवार को एक इवेंट में एक बिल्कुल नया बिंग सर्च इंजन और एज वेब ब्राउजर लॉन्च किया है। यह चार काम अलग तरह से करेगा। सबसे पहले, यह एक बेहतर सर्च रिजल्ट देगा। दूसरा, यह आपको केवल सर्च रिजल्ट ही नहीं बल्कि आपके प्रश्नों का उत्तर भी देगा। तीसरा, ये चैट करेगा और आपके इंसानी इनपुट को आसानी से समझेगा। चौथा, आपकी क्रिएटिविटी के लिए ऑटोमैटिक रूप से कंटेंट देगा जिससे कि आपको मदद मिलेगी।
OpenAI के साथ मिलकर काम करेगा बिंग
लॉन्च के मौके पर माइक्रोसॉफ्ट के AI प्रमुख युसुफ मेहदी ने घोषणा की कि OpenAI की शानदार टीम के साथ माइक्रोसॉफ्ट की साझेदारी के जरिए बिंग एक नई पीढ़ी के बड़े लैंग्वेज मॉडल पर काम करने को तैयार है। ये ChatGPT से भी अधिक शक्तिशाली है जिसे सर्च के लिए डिजाइन किया गया है। नए बिंग में एक बड़ा सर्च बॉक्स है जिसमें 1,000 अक्षर लिखे जा सकते हैं। इससे अंदाजा लगाइए कि ये ChatGPT से कितना पॉवरफुल है।
OpenAI के CEO ने कहा- काफी तेज है नया बिंग
लॉन्चिंग के दौरान मेहदी ने OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन को मंच संभालने के लिए दिया। ऑल्टमैन ने कहा कि OpenAI और माइक्रोसॉफ्ट तीन साल से अधिक समय से साथ काम कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि नया बिंग अगली पीढ़ी के मॉडल द्वारा संचालित है जिसे माइक्रोसॉफ्ट ने विशेष रूप से सर्च के लिए कस्टमाइज किया है। ये ChatGPT-3.5 से लर्निंग लेता है और ये काफी तेज क्षमता वाला है।
माइक्रोसॉफ्ट के CEO ने कहा- AI देगा वेब को नया आकार
माइक्रोसॉफ्ट के CEO सत्य नडेला ने AI के निर्माण और डिजाइन के बारे में बात करते हुए कहा कि उनके पास तीन अलग-अलग प्लेटफॉर्म हैं जिन्होंने वेब को आकार दिया। उन्होंने कहा कि वेब का जन्म कंप्यूटर और सर्वर पर हुआ था। यह मोबाइल और क्लाउड के साथ विकसित होता गया। अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) वेब को नया आकार देगा। नडेला ने कहा, "सर्च ने वेब को व्यवस्थित किया, इसके बाद ऐप आए जो मोबाइल के लिए तैयार किए गए।"
नए रूप के साथ AI से लैस हुआ एज ब्राउजर
माइक्रोसॉफ्ट ने एज ब्राउजर को भी नया रूप दिया है और साथ ही इसे AI से भी लैस किया है। एज ब्राउजर के जरिए लिंक्डइन में पोस्ट बनाने के लिए बिंग के कंपोज पेज का इस्तेमाल किया जा सकता है। आप आज से ही बिंग में सीमित संख्या में प्रश्न पूछ सकते हैं। हालांकि, पूरे एक्सेस के लिए साइन-अप भी कर सकते हैं। कंपनी ने कहा कि नया बिंग जल्द ही और लोगों और मोबाइल के लिए उपलब्ध होगा।
AI में बढ़ रहा निवेश
इस समय तकनीकी दिग्गजों के बीच AI को लेकर होड़ मची है। गूगल के CEO सुंदर पिचई ने भी गूगल के नए चैटबॉट बार्ड की घोषणा की है और बताया कि कुछ ही हफ्तों में ये यूजर्स को मिल जाएगा। वहीं माइक्रोसॉफ्ट ने भी हाल ही में OpenAI के साथ अपने सहयोग को में AI में अरबों डॉलर के निवेश की घोषणा की थी। माइक्रोसॉफ्ट AI में करीब 1,000 करोड़ डॉलर का निवेश करने वाली है।
क्या है ChatGPT?
ChatGPT एक AI टूल और चैटबॉट है। यह OpenAI द्वारा बनाया गया नैचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग मॉडल पर आधारित एक जनरेटिव प्री ट्रेन ट्रांसफॉर्मर भाषा मॉडल है। यह सवालों का उत्तर देने के साथ ही कंटेंट राइटिंग, बिजनेस स्ट्रेटजी, स्क्रिप्ट लिखने, फोटो बनाने का काम करता है। फिलहाल यह सिर्फ उतना ही जवाब दे सकता है, जितना इसके अंदर डाटा फीड है, या जिस डाटा पर इसे प्रशिक्षित किया गया है। इसमें माइक्रोसॉफ्ट ने काफी निवेश किया है।