विंडोज 8.1 वर्जन के लिए खत्म हो रहा है सपोर्ट, जानें कब तक मिलेंगे अपडेट्स
अगर आप माइक्रोसॉफ्ट विंडोज 8.1 वर्जन इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आपके लिए बुरी खबर है। कंपनी इस विंडोज वर्जन के लिए अगले साल से सपोर्ट खत्म करने जा रही है और आपके लिए सिस्टम अपडेट करने का वक्त आ गया है। विंडोज 8.1 के साथ माइक्रोसॉफ्ट पुराने विंडोज इंटरफेस और नए टाइल्ड UI के बीच संतुलन लेकर आई थी। विंडोज 8 की खामियां फिक्स करते हुए विंडोज 8.1 के साथ माइक्रोसॉफ्ट ने स्टेबल अनुभव देने की कोशिश की थी।
कंपनी ने की आधिकारिक घोषणा
माइक्रोसॉफ्ट के विंडोज 10 और लेटेस्ट विंडोज 11 ऑपरेटिंग सिस्टम इस्तेमाल करने वाले यूजर्स की तादाद अब सबसे ज्यादा है। लेटेस्ट फीचर्स ऑफर करने वाले इन वर्जन्स पर फोकस करते हुए कंपनी विंडोज 8.1 को अलविदा कहने जा रही है। माइक्रोसॉफ्ट ने घोषणा की है कि विंडोज 8.1 के लिए जनवरी, 2023 से टेक्निकल सपोर्ट खत्म कर दिया जाएगा। बता दें, कंपनी ने विंडोज 8 के लिए जनवरी, 2016 में सपोर्ट खत्म कर दिया था।
क्या है सपोर्ट खत्म किए जाने का मतलब?
कंपनी की ओर से सपोर्ट खत्म होने का मतलब यह नहीं है कि विंडोज 8.1 वर्जन वाले सिस्टम काम करना बंद कर देंगे। हालांकि, 10 जनवरी, 2023 के बाद विंडोज 8.1 यूजर्स को कोई सिक्योरिटी अपडेट्स नहीं दिए जाएंगे। साथ ही कोई दिक्कत आने पर यूजर्स को कंपनी की ओर से तकनीकी सहायता नहीं मिलेगी। इस तरह सुरक्षित ढंग से विंडोज PC इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को नए वर्जन पर अपग्रेड करना होगा।
कंपनी ने वेबसाइट पर शेयर किए हैं FAQs
नए बदलाव को लेकर लाखों यूजर्स के पास ढेर सारे सवाल हैं, जिन्हें ध्यान में रखते हुए कंपनी ने फ्रीक्वेंटली आस्क्ड क्वेश्चंस (FAQs) की एक लिस्ट आधिकारिक वेबसाइट पर शेयर की है। इनमें बताया गया है कि जनवरी, 2023 के बाद भी विंडोज 8.1 का इस्तेमाल जारी रखने की स्थिति में यूजर्स को किन दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। विंडोज 8.1 यूजर्स पर वेब या फिर लोकल वायर्ड और वायरलेस कनेक्शंस के जरिए अटैक्स का खतरा बना रहेगा।
माइक्रोसॉफ्ट 365 जैसी ऐप्स नहीं करेंगी काम
सपोर्ट खत्म होने के बाद माइक्रोसॉफ्ट 365 जैसी कई ऐप्स विंडोज 8.1 PCs में काम नहीं करेंगी। 10 जनवरी, 2023 के बाद ऐसा उन ऐप्स के साथ होगा, जो माइक्रोसॉफ्ट की मॉडर्न लाइफस्टाइल पॉलिसी का पालन करती हैं। इस पॉलिसी के साथ कंपनी अपने यूजर्स को लेटेस्ट और सुरक्षित सॉफ्टवेयर पर अपडेटेड रहने के लिए प्रेरित करती है। हालांकि, यूजर्स के पास OS अपग्रेड करने का विकल्प होगा, जो काम अगले सात महीने में पूरा किया जा सकता है।
लेटस्ट वर्जन पर ऐसे अपडेट करें विंडोज
लेटेस्ट विंडोज इंस्टॉल करने के लिए स्टार्ट मेन्यू में 'अपडेट्स' लिखकर विंडोज अपडेट विकल्प पर क्लिक करना होगा। यहां आपके सिस्टम के लिए उपलब्ध विंडोज अपडेट डाउनलोड करने का विकल्प मिल जाएगा और ऐसा ना हो तो 'चेक फॉर अपडेट्स' पर क्लिक करना होगा। एक बार अपडेट डाउनलोड होने के बाद यह अपने आप बैकग्राउंड में इंस्टॉल हो जाएगा। आखिर में सिस्टम नए विंडोज वर्जन में बूट होगा और सारी सेटिंग्स माइग्रेट हो जाएंगी।
न्यूजबाइट्स प्लस
लेटेस्ट विंडोज अपडेट्स चाहिए तो आप विंडोज इनसाइडर प्रोग्राम का हिस्सा बन सकते हैं। इसके बाद नए ऑपरेटिंग सिस्टम सॉफ्टवेयर्स के अपडेट और फीचर्स आपको बाकियों से पहले मिलेंगे। विंडोज इनसाइडर प्रोग्राम का मकसद अर्ली OS बिल्ड्स, सॉफ्टवेयर्स और फीचर्स को टेस्ट करना होता है।