
जानें 2019 में माइक्रोसॉफ्ट के CEO सत्य नडेला की सैलरी में हुआ कितना इजाफा
क्या है खबर?
सभी कंपनियों के कर्मचारी जिस एक चीज का बेसब्री से इंतजार करते हैं, वो है वेतन वृद्धि यानि इंक्रीमेंट।
आपको भारत में कर्मचारियों के औसत इंक्रीमेंट के बारे में तो पता होगा लेकिन क्या आपको पता है कि माइक्रोसॉफ्ट के CEO सत्य नडेला को कितना इंक्रीमेंट मिलता है।
माइक्रोसॉफ्ट की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार, 2018-19 में नडेला की सैलरी में 66 प्रतिशत की वृद्धि हुई।
बेसिक सैलरी और शेयरों की कीमत में इजाफे से नडेला को ये फायदा हुआ।
रिपोर्ट
2019 में कुल 4.2 करोड़ डॉलर रही नडेला की कमाई
माइक्रोसॉफ्ट की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार, 2018-2019 में नडेला की कमाई 4.2 करोड़ डॉलर (लगभग 306 करोड़ रुपए)) रही जो पिछले साल के मुकाबले 66 प्रतिशत ज्यादा थी।
पिछले साल 2017-2018 में नडेला की कमाई 2.58 करोड़ डॉलर (184.28 करोड़ रुपए) रही थी।
इस साल नडेला की बेसिक सैलरी में 10 लाख डॉलर का इजाफा किया गया था और कमाई में बाकी फायदा उन्हें शेयरों की कीमत में उछाल से हुआ है।
तुलना
2014 में सबसे अधिक रही थी नडेला की कमाई
नडेला को सबसे अधिक आय साल 2014-15 में हुई थी जो माइक्रोसॉफ्ट के बॉस के तौर पर उनका पहला साल था और उन्होंने स्टीव बाल्मर से कंपनी की कमान संभाली थी।
इस साल नडेला की कुल आय 8.43 करोड़ डॉलर रही थी जो मौजूदा साल की आय से लगभग दोगुनी थी।
ये अभी तक एक साल में उनकी सबसे अधिक कमाई भी है।
बता दें कि नडेला की मौजूदा नेटवर्थ 2100 करोड़ रुपए होने का अनुमान है।
जानकारी
ऐसे मिलती है नडेला को सैलरी
बता दें कि नडेला को अपनी सैलरी का कुछ हिस्सा निश्चित होता है जबकि कुछ कंपनी के शेयरों के रूप में मिलता है। यानि कंपनी को होने वाले फायदे-नुकसान के आधार पर उनकी सैलरी में भी उतार-चढ़ाव देखने को मिलते हैं।
तारीफ
माइक्रोसॉफ्ट ने की नडेला की तारीफ
अपनी वार्षिक रिपोर्ट जारी करते हुए माइक्रोसॉफ्ट ने कहा कि नडेला के नेतृत्व में पिछले 5 साल में कंपनी की मार्केट वैल्यू में 509 अरब डॉलर का इजाफा हुआ।
इस दौरान कंपनी का टोटल शेयरहोल्डर रिटर्न 97% बढ़ा, जिससे नडेला की आय भी बढ़ी।
समीक्षा के दौरान कंपनी के डायरेक्टर्स ने नडेला के नेतृत्व, ग्राहकों के साथ भरोसा मजबूत करने, नई तकनीक और नए बाजारों में सफलतापूर्वक एंट्री और विस्तार आदि की जमकर तारीफ की।
माइक्रोसॉफ्ट मार्केट वैल्यू
ऐपल को पछाड़ सबसे अधिक मूल्य वाली कंपनी बनी थी माइक्रोसॉफ्ट
बता दें कि माइक्रोसॉफ्ट पिछले साल अपनी प्रतिद्विंदी ऐपल को पीछे छोड़कर दुनिया की सबसे अधिक मूल्य वाली कंपनी बन गई थी।
माइक्रोसॉफ्ट की मौजूदा मार्केट वैल्यू 1072 अरब डॉलर है जो ऐपल से थोड़ा ही अधिक है।
ऐपल की मार्केट वैल्यू 1059 अरब डॉलर है।
बता दें कि तकनीक के क्षेत्र की दो सबसे दिग्गज कंपनियां माइक्रोसॉफ्ट और ऐपल में बिल गेट्स और स्टीव जॉब्स के जमाने से ही प्रतिस्पर्धा चली आ रही है।