माइक्रोसॉफ्ट बिंग के यूजर्स की संख्या बढ़ी, लेकिन सर्च के मामले में गूगल से पीछे
टेक दिग्गज कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने पिछले साल फरवरी महीने में अपने बिंग सर्च इंजन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) चैटबॉट ChatGPT को शामिल करने की घोषणा की थी। उस समय बहुत से तकनीकी विश्लेषकों का मानना था कि कंपनी का यह कदम सर्च इंजन मार्केट में आगे जाकर गूगल के प्रभुत्व को खत्म कर सकता है। हालांकि, आकंड़ों से पता चलता है कि 2023 में सर्च के मामले में माइक्रोसॉफ्ट का सर्च इंजन गूगल से काफी पीछे रहा।
कितना रही माइक्रोसॉफ्ट की सर्च हिस्सेदारी
डाटा एनालिटिक्स फर्म स्टेटकाउंटर के अनुसार, माइक्रोसॉफ्ट का सर्च इंजन 2023 में वैश्विक सर्च मार्केट में केवल 3.4 प्रतिशत रहा। हालांकि, ChatGPT के कारण यूजर्स बिंग पर पहले से अधिक समय बिताने लगे हैं। सेंसरटॉवर के अनुसार, सर्च इंजन में AI को जोड़ने से एक महीने पहले लोग 12 महीने पहले की तुलना में इसका उपयोग करने में 33 प्रतिशत कम समय खर्च कर रहे थे। साल के अंत तक बिंग के मासिक सक्रिय यूजर्स बढ़कर 44 लाख हो गए।
माइक्रोसॉफ्ट बिंग में जोड़ रही और AI टूल्स
माइक्रोसॉफ्ट यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए अपने बिंग सर्च इंजन में और नए AI टूल्स जोड़ रही है। कंपनी ने अक्टूबर में OpenAI के इमेज-जनरेटिंग मॉडल DALL-E 3 के नवीनतम वर्जन को जोड़ा, जिसकी मदद से यूजर्स प्रांप्ट दर्ज कर आसानी से तस्वीरें बना सकते हैं। माइक्रोसॉफ्ट के समान गूगल भी अपने सर्च इंजन में AI टूल्स को जोड़ रही है, जिससे वह AI के क्षेत्र में माइक्रोसॉफ्ट से आगे रहे।