माइक्रोसॉफ्ट पेंट में फोटोशॉप के कौन-कौन से फीचर्स मिलेंगे?
क्या है खबर?
माइक्रोसॉफ्ट अपने यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए पेंट ऐप में फोटोशॉप के कुछ फीचर्स को जोड़ रही है।
रिपोर्ट के अनुसार, विंडोज इनसाइडर्स के 11.2308.18.0 वर्जन के टेस्टिंग के लिए जारी किए गए अपडेट में माइक्रोसॉफ्ट पेंट में लेयर्स और ट्रांसपेरेंसी फीचर को देखा गया है।
एडोब फोटोशॉप में यह फीचर लंबे समय से एडिटिंग के लिए मौजूद है। इसके जरिये यूजर्स तस्वीरों में बदलाव करके उसे आसानी से अच्छा बना पाते हैं।
फीचर्स
पेंट में कैसे काम करेंगे नए फीचर्स?
लेयर्स फीचर का उपयोग यूजर्स माइक्रोसॉफ्ट पेंट में किसी तस्वीर में नई लेयर जोड़ने, उन्हें चारों ओर ले जाने, व्यवस्थित या मर्ज करने और उनका डुप्लिकेट बनाने के लिए कर सकेंगे।
ट्रांसपेरेंसी फीचर भी काफी उपयोगी है। इसके जरिए पेंट यूजर्स अब बिना बैकग्राउंड वाली किसी PNG तस्वीर को भी उसके असल रूप में एडिट कर सकेंगे।
इससे पहले बिना बैकग्राउंड वाले PNG तस्वीर को पेट में ओपन करने पर उसमें अपने आप बैकग्राउंड जुड़ जाता था।
उपलब्धता
फिलहाल कुछ यूजर्स के लिए उपलब्ध हैं फीचर्स
पेट में मिलने वाले नए फीचर्स का उपयोग फिलहाल केवल वही यूजर्स कर सकते हैं, जो विंडोज इंसाइडर कैनरी या डेव चैनल्स के लिए के लिए साइन अप करते हैं।
कंपनी भविष्य के अपडेट में इन दोनों फीचर्स को अपने सभी यूजर्स के लिए रोल आउट कर सकती है।
बता दें, कुछ हफ्ते पहले ही माइक्रोसॉफ्ट ने पेट में एक बैकग्राउंड रिमूवल टूल को जोड़ा था, जिसके जरिए यूजर्स किसी तस्वीर से उसके बैकग्राउंड को आसानी से हटा सकते हैं।