OpenAI डेवडे डेवलपर कॉन्फ्रेंस शुरू, ये घोषणाएं कर सकती है कंपनी
क्या है खबर?
OpenAI की तरफ से आयोजित डेवलपर कॉन्फ्रेंस 'OpenAI डेवडे' अपने निर्धारित समय पर आज (6 नवंबर) रात 11:30 बजे शुरू हो गई है।
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) चैटबॉट ChatGPT बनाने वाली कंपनी की यह पहली डेवलपर कॉन्फ्रेंस है।
कंपनी ने इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में डेवलपर्स और कर्मचारियों को बुलाया है। इसमें शामिल होने के लिए दुनियाभर के अलग-अलग देशों से डेवलपर्स सैन फ्रांसिस्को पहुंचे हैं।
आप इस कॉन्फ्रेंस को कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट पर लाइव देख सकते हैं।
घोषणाएं
ये घोषणाएं कर सकती है कंपनी
आज कंपनी अपने इस कॉन्फ्रेंस में कई महत्वपूर्ण अपडेट और फीचर्स की घोषणा कर सकती है।
आगामी फीचर के साथ OpenAI के सॉफ्टवेयर किसी भी तस्वीर का विश्लेषण करके उसका बारीकी से वर्णन कर सकेंगे। इस फीचर की मदद से डेवलपर्स आसान तरीके से चिकित्सा और मनोरंजन जैसे डोमेन में नई ऐप्स बना पाएंगे।
कंपनी कॉन्फ्रेंस में डेवलपर्स के लिए अपने प्लेटफॉर्म के फीस में कटौती की घोषणा भी कर सकती है।
घोषणा
ChatGPT में आएगा यह खास फीचर
ChatGPT के लिए OpenAI चैटबॉट क्रिएटर फीचर की घोषणा कर सकती है।
यह एक ऐसा फीचर होगा, जिसकी मदद से ChatGPT सब्सक्राइबर्स प्रांप्ट दर्ज कर खुद का चैटबॉट बना सकेंगें। इसके साथ ही वह दूसरे सब्सक्राइबर्स के बनाये हुए चैटबॉट का भी सर्च करके उपयोग कर सकेंगे।
यूजर्स अपने चैटबॉट की क्षमता को अपने उपयोग के अनुसार सीमित भी कर सकेंगे।
चैटबॉट क्रिएटर फीचर आने के बाद ChatGPT सब्सक्राइबर्स को होम पेज पर चैटबॉट क्रिएट करने का विकल्प मिलेगा।