OpenAI ने पहली डेवलपर कॉन्फ्रेंस में ChatGPT 4 टर्बो समेत की ये बड़ी घोषणाएं
क्या है खबर?
OpenAI ने अपनी पहली डेवलपर कॉन्फ्रेंस में यूजर्स और डेवलपर्स के लिए कई बड़ी घोषणाएं की हैं।
इस कॉन्फ्रेंस की सबसे बड़ी घोषणा ChatGPT 4 टर्बो रही, जो कंपनी का नया आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) मॉडल है।
इस AI मॉडल का उपयोग करके यूजर्स अप्रैल, 2023 तक की दुनिया की सभी जानकारियों को टेक्स्ट और इमेज के साथ हासिल कर सकते हैं।
OpenAI ने कहा है कि वह आने वाले हफ्तों में इसे सभी यूजर्स के लिए रोल आउट करेगी।
अपडेट
GPT 3.5 टर्बो को मिला अपडेट
कंपनी ने GPT 3.5 टर्बो के एक नए वर्जन को भी पेश किया है।
यह डिफॉल्ट रूप से 16,000 टोकन सपोर्ट करता है। कंपनी ने कहा है कि नया वर्जन JOSN मोड और पैरेलल फंक्शन कॉलिंग फीचर को भी सपोर्ट करता है।
डेवलपर्स API के भीतर GPT-3.5 टर्बो-1106 पर कॉल करके इस नए मॉडल का उपयोग कर सकते हैं।
इससे पहले की वर्जन का उपयोग करने वाले ऐप्लिकेशन 11 दिसंबर से अपने आप नए मॉडल में अपग्रेड हो जाएंगे।
शील्ड
कंपनी ने की कॉपीराइट शील्ड की घोषणा
डेवलपर कॉन्फ्रेंस में कंपनी ने कॉपीराइट्स शील्ड फीचर की घोषणा की है। कंपनी ने कहा है कि वह अपने सिस्टम में मौजूद कॉपीराइट सुरक्षा उपायों के साथ अपने ग्राहकों की सुरक्षा के लिए प्रतिबंध है।
कंपनी ने जानकारी दी है कि इस शील्ड के साथ वह ग्राहकों की रक्षा करेगी और कॉपीराइट का उल्लंघन होने पर वही लागत का भुगतान करेगी।
यह शील्ड कंपनी के डेवलपर्स और ChatGPT के एंटरप्राइज यूजर्स के लिए प्लेटफॉर्म पर आमतौर पर उपलब्ध होगा।
असिस्टेंट API
कंपनी ने पेश किए असिस्टेंट API और कोड इंटरप्रेटर
कंपनी ने असिस्टेंट API को पेश किया है, जिससे डेवलपर्स किसी एप्लीकेशन को बनाते समय AI की मदद से टास्क को पूरा कर सकेंगे।
असिस्टेंट API, कोड इंटरप्रेटर और रिट्रीवाल के साथ-साथ फंक्शन कॉलिंग जैसी सुविधा भी गई है, ताकि ज्यादा काम करते समय डेवलपर्स को कोई दिक्कत ना हो और वह उच्च श्रेणी की ऐप बना सकें।
कंपनी ने नया टेक्स्ट-टू-स्पीच फीचर पेश किया है, जिसकी मदद से डेवलपर्स टेक्स्ट से बेहतर गुणवक्ता वाली स्पीच जनरेट कर सकेंगे।
स्टोर
GPT स्टोर लॉन्च करेगी कंपनी
सैन फ्रांसिस्को स्थित इस कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) सैम ऑल्टमैन ने कहा है कि इस महीने के अंत तक कंपनी एक GPT स्टोर लॉन्च करने वाली है।
इस स्टोर के जरिए यूजर्स अपने कस्टम GPT बॉट को शेयर कर सकेंगे और उसे बेच भी सकेंगे।
सैम ने कहा है कि OpenAI कंपनी के राजस्व का एक हिस्सा उन यूजर्स को भुगतान करेगी, जो सबसे उपयोगी और सबसे अधिक उपयोग किए जाने वाले GPT बॉट बनाते हैं।