LOADING...
पहलगाम हमले के बाद सुरक्षाबलों ने मार गिराए 24 आतंकी, कई शीर्ष आतंकियों का हुआ सफाया
पहलगाम हमले के बाद घाटी में सुरक्षाबल आतंकियों पर लगातार प्रहार कर रहे हैं

पहलगाम हमले के बाद सुरक्षाबलों ने मार गिराए 24 आतंकी, कई शीर्ष आतंकियों का हुआ सफाया

लेखन आबिद खान
Aug 03, 2025
02:52 pm

क्या है खबर?

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद सुरक्षाबल चुन-चुनकर आतंकियों को मौत के घाट उतार रहे हैं। इस हमले के बाद से अब तक अलग-अलग मुठभेड़ों में 24 आतंकवादी मारे गए हैं। इनमें पाकिस्तानी और स्थानीय दोनों आतंकी शामिल हैं। पहलगाम हमले के बाद सुरक्षाबलों ने जिन 14 स्थानीय आतंकियों की सूची जारी की थी, उनमें से भी आधे मारे गए हैं।

पहली मुठभेड़

9 मई को मारे गए थे 7 आतंकी

भारत-पाकिस्तान में तनाव के बीच 9 मई को सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने घुसपैठ की कोशिश कर रहे 7 आतंकियों को मार गिराया था। ये सभी सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा (LOC) से भारत में घुसना चाह रहे थे। जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े ये आतंकी सीमा पर तनाव और गोलीबारी का फायदा उठाना चाह रहे थे, जिसे BSF ने नाकाम कर दिया था। पाकिस्तानी रेंजर्स भी गोलीबारी कर आतंकियों की घुसपैठ में मदद कर रहे थे।

शोपियां

13 मई को शोपियां में मारे गए थे 3 आतंकी

भारत-पाकिस्तान में युद्धविराम के बाद 13 मई को शोपियां के केल्लर जंगल में सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के 3 बड़े आतंकी मार गिराए थे। इनमें A श्रेणी का आतंकी शाहिद कुट्टे भी शामिल था, जो कई बड़ी घटनाओं में लिप्त रहा था। उसके साथ अदनान शफी डार और आमिर बशीर भी मारे गए थे, जिनका संबंध द रेसिस्टेंस फ्रंट (TRF) से था। आतंकियों के पास से हथियार भी बरामद किए गए थे।

तीसरी मुठभेड़

ऑपरेशन महादेव में पहलगाम हमले के आतंकी ढेर

15 मई को सुरक्षाबलों ने त्राल के जंगलों में जैश के 3 आतंकियों को मार गिराया था। इनकी पहचान आसिफ अहमद शेख, आमिर नजीर वानी और यावर अहमद भट्ट के तौर पर हुई थी। 28 जुलाई को सुरक्षाबलों ने 'ऑपरेशन महादेव' चलाकर लिडवास के जंगलों में पहलगाम हमले में शामिल 3 आतंकियों को ढेर कर दिया था। 30 जुलाई को पुंछ में नियंत्रण रेखा (LoC) के पास 2 आतंकी घुसपैठ के दौरान मारे गए थे।

ऑपरेशन अखल

ऑपरेशन अखल में मारे गए 6 आतंकी

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम के अखल जंगलों में शुक्रवार से 'ऑपरेशन अखल' जारी है। इसमें 6 आतंकी मारे गए हैं और सेना का एक जवान घायल हुए है, जिसका इलाज जारी है। 3 आतंकी कल और 3 आज मारे गए हैं। मारे गए एक आतंकी की पहचान हारिस नजीर डार के रूप में हुई है, जो राजपोरा का रहने वाला है। इंडिया टुडे के मुताबिक, ये आतंकवादी लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के छद्म संगठन TRF से जुड़े थे।

आतंकी

खुफियां एजेंसियों ने 14 स्थानीय आतंकियों में से 7 मारे

खुफिया एजेंसियों ने पहलगाम हमले के बाद 26 अप्रैल को 14 आतंकियों के नाम जारी किए थे। अब तक इनमें से 7 मारे गए हैं और बाकी 7 की तलाश जारी है। मारे गए आतंकियों में शाहिद कुट्टे, अदनान शाफी, अहसान उल हक शेख, आमिर नजीर वानी, यावर अहमद भट और आसिफ अहमद शेख शामिल हैं। अब आसिफ अहमद खांडे, नसीर अहमद वानी, आमिर डार, जुबैर वानी, हारून गनी, जाकिर गनी और आदिल रहमान डेंटो की तलाश है।