Page Loader
अल्फाबेट और एनवीडिया ने AI स्टार्टअप में किया निवेश, जानिए क्या होगा फायदा 
गूगल की मूल कंपनी ने सेफ सुपरइंटेलिजेंस में निवेश किया है (तस्वीर: अनस्प्लैश)

अल्फाबेट और एनवीडिया ने AI स्टार्टअप में किया निवेश, जानिए क्या होगा फायदा 

Apr 12, 2025
04:12 pm

क्या है खबर?

गूगल की मूल कंपनी अल्फाबेट और टेक दिग्गज एनवीडिया ने OpenAI के सह-संस्थापक इल्या सुत्सकेवर की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) स्टार्टअप सेफ सुपरइंटेलिजेंस (SSI) में निवेश किया है। सूत्रों ने बताया कि लॉन्च के कुछ ही महीनों में SSI सबसे मूल्यवान AI स्टार्टअप में से एक बन गई और हाल ही में इसका मूल्यांकन 32 अरब डॉलर (करीब 2,755 अरब रुपये) हो गया। यह निवेश स्टार्टअप को आगे बढ़ाने में प्रमुख टेक फर्मों की नए सिरे से दिलचस्पी को दर्शाता है।

समझौता 

गूगल के क्लाउड डिविजन ने किया SSI से समझौता

रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, SSI में अल्फाबेट और एनवीडिया के निवेश की सटीक शर्तों के बारे में कोई जानकारी नहीं है। अल्फाबेट के क्लाउड कंप्यूटिंग डिविजन ने इस सप्ताह की शुरुआत में SSI के साथ एक समझौता किया था, जिसके तहत वह उसे इन-हाउस AI चिप्स, टेंसर प्रोसेसिंग यूनिट (TPU) बेचेगी। पहले TPUs को आंतरिक उपयोग के लिए आरक्षित किया गया था, लेकिन अब उन्हें गूगल क्लाउड के माध्यम से पेश किया जा रहा है।

विकल्प 

SSI चिप्स के लिए इस्तेमाल करती है यह विकल्प 

AI चिप्स बाजार में एनवीडिया के प्रभुत्व (अपने GPU के साथ 80 फीसदी से अधिक हिस्सेदारी के साथ) के बावजूद SSI मुख्य रूप से अपने AI अनुसंधान और विकास के लिए TPU का उपयोग करता है। गूगल अपनी क्लाउड सेवा के माध्यम से एनवीडिया ग्राफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट (GPU) और अपने स्वयं के TPU दोनों प्रदान करता है। गूगल के TPU कुछ AI कार्यों के लिए तैयार किए गए हैं और सामान्य प्रयोजन वाले GPU की तुलना में अधिक कुशल हैं।