
ChatGPT से बनी बॉर्बी डॉल स्टाइल इमेज का आया ट्रेंड, जानिए कैसे बनाएं
क्या है खबर?
घिबली स्टाइल इमेज के बाद अब OpenAI के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) टूल ChatGPT की मदद से बना बार्बी बॉक्स सुर्खियां बटोर रहा है।
आप इसकी मदद से अपनी फोटो को बार्बी डॉल या एक्शन फिगर में बदल सकते हैं। यह इंस्टाग्राम, फेसबुक, एक्स से लेकर व्हाट्सऐप प्रोफाइल फोटो तक हर जगह यह वायरल है।
इसमें एक्शन फिगर को टॉय पैकेजिंग वाले लुक में बदला जा सकता है और फोटो को बॉर्बी स्टाइल में ट्रांसफॉर्म करना मजेदार और क्रिएटिव है।
खासियत
क्या है इन इमेज की खास बात?
AI बार्बी ट्रेंड में यूजर्स खुद को जीवंत एक्शन फिगर में बदल लेते हैं, जिसे आइकॉनिक बार्बी डॉल की स्टाइल किया जाता है।
ChatGPT की इमेज जेनरेशन क्षमताओं की मदद से लोग फोटो अपलोड करते हैं और खुद के कस्टम बॉर्बी एडिशन प्राप्त करते हैं।
इसमें बार्बी विज्ञापनों की नकल करते थीम वाले आउटफिट, एक्सेसरीज और व्यक्तिगत बॉक्स पैकेजिंग होती है। कुछ यूजर अपने पेशे, शौक या अपनी हास्य भावना को दर्शाने के लिए गुड़िया डिजाइन करते हैं।
तरीका
कैसे बना सकते हैं इस तरह की इमेज?
बॉर्बी डॉल इमेज बनाने के लिए यूजर्स को ChatGPT में लॉग-इन कर इमेज जेनरेशन टूल का उपयोग करना है। अब इसमें उच्च-रिजॉल्यूशन वाली पूरी फोटो अपलोड करनी है।
सटीक प्रॉम्प्ट्स के साथ AI को इमेज में व्यक्ति की एक्शन फिगर (बार्बी डॉल) बनाने का निर्देश दिया जाता है।
इसमें बॉक्स पर प्रदर्शित नाम, उपकरण (किताब, हैंडबैग या पालतू जानवर), बॉक्स का डिजाइन की जानकारी दर्ज करनी होती है। सही इमेज बनने तक ChatGPT को अतिरिक्त निर्देश दें।
शुरुआत
लिंक्डइन से हुई इस ट्रेंड की शुरुआत
इस तरह की इमेज में डॉल को चमकदार AI जनरेटेड बक्सों में प्रदर्शित किया जाता है, जिन पर नाम, टैगलाइन और अन्य एलिमेंट्स अंकित होते हैं, जो उन्हें बच्चों के खिलौने का बॉक्स का रूप देते हैं।
इस ट्रेंड की शुरुआत लिंक्डइन से हुई, जिसने अब इंस्टाग्राम, एक्स, फेसबुक और टिक-टॉक समेत अन्य सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म पर जगह बना ली है।
पेशेवर लोग इसके जरिए अपनी बॉर्बी डॉल बॉक्स इमेज बना रहे हैं।