
ऐपल को पीछे छोड़ एनवीडिया बनी दुनिया की सबसे मूल्यवान कंपनी, जानिए कितने बढ़े शेयर
क्या है खबर?
दिग्गज चिप निर्माता कंपनी एनवीडिया ने मंगलवार को बाजार पूंजीकरण में दूसरी बार दिग्गज टेक कंपनी ऐपल को पीछे छोड़ते हुए दुनिया की सबसे मूल्यवान कंपनी बन गई।
एनवीडिया का मार्केट कैप 5 नवंबर को लगभग 3 फीसदी बढ़कर 3.43 लाख करोड़ डॉलर (लगभग 76.50 लाख करोड़ रुपये) के साथ बंद हुआ, जो एपेल के 3.40 लाख करोड़ डॉलर से आगे है।
दूसरी तरफ माइक्रोसॉफ्ट 3.1 लाख करोड़ डॉलर के मार्केट कैप के साथ तीसरे स्थान पर रही है।
बढ़त
इस कारण निवेशकों को लुभा रहे एनवीडिया के शेयर
इस साल एनवीडिया के शेयरों में लगभग 3 गुना वृद्धि हुई है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) चिप बाजार में दबदबा बनाए रखने, ग्राफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट्स और GPU से विकास दर बनाए रखने के कारण एनवीडिया को प्रमुख निवेश विकल्प बना दिया।
माइक्रोसॉफ्ट जैसी बड़ी कंपनियां AI में भारी निवेश कर रही हैं, जिससे एनवीडिया को लाभ हो रहा है।
एनवीडिया GPU का प्रमुख आपूर्तिकर्ता है, जिसका उपयोग OpenAI के ChatGPT जैसे उन्नत AI सॉफ्टवेयर को विकसित करने में किया जाता है।
ऐपल
इस साल इतने बढ़े ऐपल के शेयर
इस साल ऐपल के शेयरों में भी लगभग 17 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। कई विश्लेषकों का कहना है कि आईफोन के लिए ऐपल इंटेलिजेंस सूट के हालिया रिलीज से बिक्री में बढ़ोतरी हो सकती है।
इसके साथ ही कंपनी 'एज AI' में नेतृत्व की स्थिति में आ सकती है, जो GPU आधारित सर्वर पर निर्भरता कम करती है।
ऐपल 1 लाख करोड़ डॉलर और 2 लाख करोड़ डॉलर मार्केट कैप तक पहुंचने वाली पहली कंपनी थी।