
OpenAI बना रही खुद का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, एक्स को मिलेगी टक्कर
क्या है खबर?
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) कंपनी OpenAI इन दिनों खुद का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बना रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह प्लेटफॉर्म ChatGPT और इमेज जनरेशन पर आधारित होगा। अभी यह प्रोजेक्ट शुरुआती स्टेज में है, लेकिन एक इंटरनल प्रोटोटाइप तैयार हो चुका है, जिसमें सोशल फीड दी गई है।
बताया जा रहा है कि OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन इस पर बाहरी लोगों से निजी तौर पर प्रतिक्रिया भी ले रहे हैं।
योजना
AI से बेहतर कंटेंट शेयरिंग की योजना
OpenAI के इस सोशल मीडिया प्रोटोटाइप के पीछे विचार यह है कि AI की मदद से लोग बेहतर कंटेंट शेयर कर सकें।
इससे OpenAI को भी रियल-टाइम यूजर डाटा मिलेगा, जो इसके AI मॉडल को और बेहतर बनाने में मदद करेगा। ठीक वैसे ही जैसे मेटा और एक्स अपने प्लेटफॉर्म से डाटा लेकर अपने AI को ट्रेन कर रहे हैं।
कंपनी तय कर रही है कि यह नया सोशल ऐप ChatGPT के भीतर रहेगा या अलग से लॉन्च किया जाएगा।
संभावना
मस्क और मेटा से टकराव की संभावना
OpenAI का यह नया कदम एलन मस्क के एक्स और मार्क जुकरबर्ग के मेटा जैसी कंपनियों से सीधी टक्कर ला सकता है।
मस्क के सोशल नेटवर्क एक्स और मेटा दोनों ही अपने AI को यूजर डाटा से ट्रेन कर रहे हैं। मस्क ने फरवरी में OpenAI को खरीदने की कोशिश की थी, जिस पर ऑल्टमैन ने मजाकिया जवाब दिया था।
अब अगर OpenAI भी सोशल मीडिया में उतरता है, तो मुकाबला और भी ज्यादा बढ़ सकता है।