व्हाट्सऐप पर आ रहे तीन नए प्राइवेसी फीचर, एक्सपीरियंस होगा बेहतर
व्हाट्सऐप समय-समय पर अपने यूजर्स के लिए नए-नए फीचर्स पर काम करती रहती है। इस बार कंपनी ने अपने यूजर्स के लिए तीन नए प्राइवेसी फीचर्स की घोषणा की है। जल्द ही व्हाट्सऐप यूजर्स इन तीन नए फीचर्स का इस्तेमाल कर पाएंगे। इन फीचर्स में बिना नोटिफिकेशन के ग्रुप छोड़ना और ऑनलाइन स्टेटस पर अधिक कंट्रोल होने के साथ व्यू वन्स फीचर शामिल है। बता दें, ये नए फीचर जल्द ही सभी यूजर्स के लिए जारी कर दिए जाएंगे।
फेसबुक के जरिए मार्क जुकरबर्ग ने दी जानकारी
मेटा के CEO और संस्थापक मार्क जुकरबर्ग ने फेसबुक पोस्ट के जरिये व्हाट्सऐप के नए फीचर की जानकारी दी है। उन्होंने कहा है कि वे यूजर्स के मैसेज की सुरक्षा के लिए नए-नए तरीके लाते रहेंगे। ये फीचर्स iOS और एंड्रॉयड दोनों के लिए होंगे।
व्हाट्सऐप ग्रुप छोड़ने पर नहीं होगी किसी दूसरे को जानकारी
हम जब किसी व्हाट्सऐप ग्रुप को छोड़ते है तो ग्रुप में मौजूद सभी सदस्यों को जानकारी हो जाती है, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। दरअसल, व्हाट्सऐप ने यूजर्स की सिक्योरिटी को ध्यान में रखते हुए इस फीचर की घोषणा की है। इस फीचर के बाद अगर आप किसी ग्रुप को छोड़ते हैं तो ग्रुप में मौजूद अन्य सदस्यों को इसकी जानकारी नहीं मिलेगी। बता दें, इस महीने में सभी यूजर्स के लिए यह फीचर रोल आउट कर दिया जाएगा।
व्यू वन्स फीचर को मिली और मजबूती
व्हाट्सऐप ने अपने व्यू वन्स फीचर को और मजबूती प्रदान की है, क्योंकि यूजर्स स्क्रीनशॉट की मदद से भेजे हुए व्यू वन्स मैसेज को सेव कर लेते हैं, लेकिन अब एक बार फिर इस फीचर को मजबूती मिली है। अब, अगर मैसेज भेजने वाले ने स्क्रीनशॉट ब्लॉक किया हुआ है तो व्हाट्सऐप यूजर्स व्यू वन्स मैसेज का स्क्रीनशॉट नहीं ले सकेंगे। कंपनी के मुताबिक, ये फीचर्स जल्द ही सभी यूजर्स के लिए रोल आउट कर दिया जाएगा।
व्हाट्सऐप पर ऑनलाइन स्टेटस हाइड करने का फीचर
व्हाट्सऐप ओपेन करते ही अभी नाम के नीचे चैटबॉक्स में 'ऑनलाइन' दिखने लगता है, लेकिन अब ऐसा नहीं होने वाला है। मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप अब अपने यूजर्स को ज्यादा कंट्रोल देने वाली है। इस नए फीचर के बाद यूजर्स इस बात को चुन सकेंगे कि आप किसके साथ अपना ऑनलाइन स्टेटस इंडीकेटर शेयर करना चाहते हैं और किसके साथ नहीं। बता दें, अभी सभी यूजर्स को 'ऑनली' या फिर 'किसी के साथ भी नहीं' ऑप्शन मिलते हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस
व्हाट्सऐप दुनिया की सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाली चैटिंग ऐप है। अकेले भारत में ही इसके 48.7 करोड़ यूजर्स (अक्टूबर, 2021) हैं, जो इसका सबसे बड़ा मार्केट है। ब्राजील लिस्ट में दूसरा नाम है, जहां व्हाट्सऐप यूजर्स की संख्या 11.8 करोड़ है।