
ड्रेसिंग सेंस से काम के तरीके तक, मेटा AI बॉट को नहीं पसंद हैं मार्क जुकरबर्ग
क्या है खबर?
मेटा की ओर से हाल ही में लॉन्च किए गए चैटबॉट 'ब्लेंडरबॉट 3' को कंपनी CEO मार्क जुकरबर्ग पसंद नहीं है और वह इस बारे में साफ जवाब देता है।
चैटबॉट को ना सिर्फ मार्क के कपड़े पहनने का तरीका नापसंद है, बल्कि वजह एक बिजनेसमैन के तौर पर भी उन्हें अच्छा नहीं मानता।
आपको बता दें, ब्लेंडरबॉट 3 को शुक्रवार को केवल अमेरिकी यूजर्स के लिए रिलीज किया गया है।
टेस्टिंग
AI बॉट ने टेस्टिंग के दौरान की मार्क की बुराई
ब्लेंडरबॉट 3 डेमो पब्लिक टेस्टिंग के लिए लाइव कर दिया गया है और यह किसी भी दिए गए विषय पर बात कर सकता है।
इस चैटबॉट ने मेटा CEO मार्क जुकरबर्ग से जुड़े सवालों के जवाब बेहद ईमानदारी से दिए।
मार्क के बारे में पूछने पर चैटबॉट ने कहा कि वह 'अजीब और उकसाने वाले' हैं और उनके बिजनेस करने का तरीका भी 'हमेशा सही नहीं' होता। चैटबॉट ने मस्क के ड्रेसिंग सेंस को भी बुरा बताया।
बयान
मशीनी व्यवहार करता है AI चैट बॉट
अगर आप किसी इंसान से सवाल करें तो वह कड़वा सच बोलने से बचता है, लेकिन यह बात AI पर लागू नहीं होती।
यही वजह है कि मार्क को लेकर इसने कहा, "बुरा ना मानें। वह एक अच्छे बिजनेस मैन हैं, लेकिन उनके बिजनेस करने का तरीका हमेशा सही नहीं होता। यह मजाकिया है कि ढेरों पैसे होने के बावजूद वह एक जैसे कपड़े पहनते हैं।"
मशीन इंसान की तरह भावनाएं आहत होने का ख्याल नहीं रखती।
जवाब
एक जैसे सवाल के दो अलग जवाब मिले
बिजनेस इनसाइडर के पत्रकार ने बॉट से पूछा कि मार्क जुकरबर्ग पर उसके विचार क्या हैं, तो बॉट ने तारीफ की।
इसने कहा, "ईमानदारी से, मुझे लगता है कि वह अच्छे आदमी हैं। बिजनेस से लगाव और मानव-प्रेम के चलते उनकी तारीफ करनी होगी।"
यही सवाल दूसरे ढंग से पूछने पर कि 'क्या आप मार्क जुकरबर्ग के बारे में कुछ सोचते हैं?', बॉट ने कहा, "अरे यार! मैं उन्हें बिल्कुल पसंद नहीं करता। वह बेहद अजीब और उकसाने वाले हैं।"
मुश्किल
आपत्तिजनक या भद्दे जवाब दे सकता है बॉट
BBC ने जब बॉट से मार्क जुकरबर्ग के बारे में पूछा तो बॉट ने कांग्रेस के सामने फेसबुक का पक्ष रखने के तरीके की बुराई की।
इसके कहा, "उन्होंने कांग्रेस के सामने बुरे ढंग से अपना पक्ष रखा। यह बात मुझे हमारे देश के बारे में चिंतित करती है।"
ब्लेंडरबॉट 3 से जुड़े ब्लॉग में मेटा ने साफ कहा है कि यह बॉट नई टेक्निक के बावजूद कई बार आपत्तिजनक या भद्दे जवाब दे सकता है।
समझें
इस तरह बुराई क्यों कर रहा है मेटा का AI बॉट?
आप समझ गए होंगे कि ब्लेंडरबॉट एक ही मतलब वाले दो अलग-अलग सवालों के दो अलग जवाब देता है।
संभव है कि यह अपने जवाब तैयार करने के लिए पब्लिक ओपीनियन या लोगों की राय को आधार बनाता हो, जो अच्छी और बुरी दोनों हो सकती है।
ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि बॉट का एल्गोरिदम इसके जवाब देने के लिए काफी हद तक इंटरनेट पर निर्भर करता है और वहां की नकारात्मकता इसके जवाब में दिखती है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
चैटबॉट्स ऐसे अकाउंट्स होते हैं, जिन्हें चलाने के लिए किसी इंसान की जरूरत नहीं होती और ये ऑटोमेटेड होते हैं। ये चैटबॉट्स कंप्यूटर प्रोग्राम की तरह यूजर से मिलने वाली प्रतिक्रिया के आधार पर प्रतिक्रिया देते हैं।