
कैटरीना कैफ-विक्की कौशल को मिली जान से मारने की धमकी, मामला दर्ज
क्या है खबर?
कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने पिछले साल के अंत में शादी रचाई थी। उनकी शादी की खबरों ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। फिलहाल यह कपल खुशहाल शादीशुदा जीवन बिता रहा है।
इसी बीच उनके प्रशंसकों के लिए एक बुरी खबर सामने आई है।
कहा जा रहा है कि कैटरीना-विक्की को जान से मारने की धमकी मिली है। इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है और मुंबई पुलिस जांच में जुट गई है।
ट्विटर पोस्ट
ANI ने ट्विटर पर दी जानकारी
ANI ने अपने ट्वीट में इस संबंध में जानकारी दी है।
मुंबई पुलिस ने बताया, "पुलिस ने एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है और सोशल मीडिया के माध्यम से कैटरीना और विक्की को कथित तौर पर जान से मारने की धमकी देने के मामले में जांच शुरू की है। सांताक्रूज पुलिस स्टेशन में यह मामला दर्ज किया गया है।"
पुलिस ने बताया कि विक्की ने खुद इस मामले में शिकायत दर्ज कराई थी।
घटना
इंस्टाग्राम पर मैसेज के जरिए धमकियां दे रहा था शख्स
पुलिस ने धारा 506(2), 354(D) IPC सेक्शन 67 IT एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। अभिनेता ने आरोप लगाया कि एक शख्स उन्हें इंस्टाग्राम पर मैसेज के जरिए धमकियां दे रहा है।
साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि आरोपी की नजर उनकी पत्नी और अभिनेत्री कैटरीना पर भी थी।
हिंदुस्तान टाइम्स की मानें तो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि आरोपी का नाम आदित्य राजपूत है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए ANI का ट्विटर पोस्ट
Case registered at Santacruz PS on complaint of Vicky Kaushal u/s 506(2),354(D) IPC r/w sec 67 IT Act. He complained that one person has been threateningposting threat messages on Instagram. He stated that the accused has also been stalking his wifethreatening her:Mumbai Police
— ANI (@ANI) July 25, 2022
अन्य मामला
हाल में सलमान और उनके पिता को मिलीं थी धमकियां
हाल ही में सलमान खान और उनके पिता सलीम खान को भी चिट्ठी के जरिेए धमकियां मिली थीं।
इस धमकी भरे पत्र में लिखा गया था कि पिता-पुत्र की जोड़ी का वही हाल होगा, जो पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला का हुआ।
इस घटना के बाद सलमान और उनके परिवार की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी।
कुछ दिन पहले ही सलमान मुंबई के पुलिस कमिश्नर से मिले थे। खबरों की मानें तो उन्होंने गन लाइसेंस के लिए आवेदन किया है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
हाल में अभिनत्री स्वरा भास्कर को जान से मारने की धमकी मिली थी। 2010 में अमिताभ बच्चन को एक ब्लॉगर ने उनके साथ पूरे परिवार को खत्म करने की चेतावनी दी थी। शाहरुख खान और आमिर खान को भी ऐसी धमकियां मिल चुकी हैं।
वर्कफ्रंट
ये हैं विक्की-कैटरीना की आने वाली फिल्में
विक्की निर्देशक शशांक खैतान की फिल्म 'मिस्टर लेले' में मुख्य भूमिका निभाएंगे।
वह भारत के महान युद्ध नायकों में से एक सैम मानेकशॉ के जीवन पर बनने वाली फिल्म 'सैम बहादुर' और फिल्म 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' का भी हिस्सा हैं।
दूसरी तरफ कैटरीना फिल्म 'टाइगर 3' में नजर आएंगी। वह फिल्म 'फोन भूत' में दिखेंगी। इसके अलावा फिल्म 'मैरी क्रिसमस' भी उनके खाते से जुड़ी है। 'जी ले जरा' में भी वह अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगी।