हुवाई ने लॉन्च किए नए स्मार्ट ग्लासेज, मिला डिटैचेबल फ्रेम डिजाइन और हार्मनी OS
वियरेबल्स का मार्केट तेजी से बढ़ा है और इस साल कई कंपनियों की ओर से स्मार्ट ग्लासेज भी लॉन्च किए गए। साल 2021 खत्म होने से पहले हुवाई भी इस लिस्ट में शामिल हो गई है और कंपनी ने नए स्मार्ट ग्लासेज लॉन्च किए हैं। हुवाई की ओर से चीन में लॉन्च किए गए गए स्मार्ट ग्लासेज कंपनी के इन-हाउस हार्मनी OS के साथ उतारे गए हैं। इस ग्लास का फ्रंट फ्रेम डिटैचेबल है और निकाला जा सकेगा।
तीन फ्रेम टाइप्स में आए हुवाई स्मार्ट ग्लासेज
नए प्रोडक्ट को कंपनी ने 'हुवाई स्मार्ट ग्लास' नाम दिया है और इसे एकसाथ दो डिवाइसेज से कनेक्ट किया जा सकेगा। कंपनी ने इस डिवाइस को तीन फ्रेम टाइम्स में लॉन्च किया है, जिन्हें- क्लासिक, स्टाइलिश पायलट और रेट्रो राउंड नाम दिया गया है। डिजाइन के मामले में नए ग्लासेज बिल्कुल क्लीन और क्लासिक फील देते हैं। इन्हें पहनने में आसानी हो, इसके लिए हुवाई ने इनका वजन भी काफी कम रखा है।
ग्लासेज में दिए गए हैं स्टीरियो स्पीकर्स
ढेरों कलर ऑप्शंस में आने वाले इन ग्लासेज में हुवाई ने चौकोर 128mm 'अल्ट्रा-थिन लार्ज-एम्प्लिट्यूड' स्टीरियो स्पीकर्स दिए हैं। इनकी मदद से म्यूजिक स्ट्रीमिंग और हैंड्स-फ्री कॉलिंग जैसे काम किए जा सकेंगे। इनसे म्यूजिक सुनते वक्त आवाज बाहर ना आए इसके लिए ग्लासेज में इनवर्स साउंड फील्ड एक्यूस्टिक सिस्टम दिया गया है। इस सिस्टम की मदद से बाहरी आवाज रोकने में भी मदद मिलती है और कॉलिंग के दौरान शोर नहीं सुनाई देता।
दो डिवाइसेज के बीच कर सकेंगे स्विच
हार्मनी OS वाले इस स्मार्ट आईवियर को एकसाथ दो डिवाइसेज के कनेक्ट किया जा सकेगा। केवल एक की-सेटिंग से यूजर्स इन कनेक्टेड डिवाइसेज के बीच स्विच कर पाएंगे। इसपर मिलने वाले टच-कंट्रोल्स के साथ यूजर्स फोन कॉल रिसीव करने, म्यूजिक प्ले या पॉज करने और ऑडियो लेन स्विच करने जैसे काम आसानी से किए जा सकेंगे। इन ग्लासेज पर कनेक्टेड डिवाइसेज से जुड़े रियल-टाइम नोटिफिकेशंस भी यूजर को मिल जाएंगे।
कई हेल्थ फीचर्स भी हुवाई ग्लासेज का हिस्सा
चाइनीज टेक कंपनी ने अपने स्मार्ट ग्लासेज में सर्वाइकल स्पाइन हेल्थ फंक्शन भी दिया है। इसके साथ गलत पोजीशन में बैठने और रीढ़ की हड्डी को नुकसान पहुंचने की स्थिति में यूजर को चेतावनी दी जाएगी। स्वास्थ्य से जुड़ी दूसरी परेशानियों से जुड़ी चेतावनी भी ये वियरेबल्स यूजर्स को देंगे। बता दें, अब तक किसी कंपनी ने अपने आईवियर में हेल्थ फीचर्स नहीं शामिल किए हैं और हुवाई के बाद दूसरे ब्रैंड्स भी ऐसा कर सकते हैं।
दो वेरियंट्स में खरीदे जा सकेंगे ग्लासेज
हुवाई स्मार्ट ग्लासेज चीन में दो वेरियंट्स में खरीदे जा सकते हैं। पहले क्लियर लेंस की कीमत 1,699 युआन (करीब 20,120 रुपये) और दूसरे डार्क लेंसेज की कीमत 1,899 युआन (करीब 22,500 रुपये) रखी गई है। कंपनी ने कहा है कि फुल चार्ज होने पर इन ग्लासेज से 16 घंटे का बैकअप, 4.5 घंटे का टॉक टाइम और छह घंटे का म्यूजिक प्लेबैक मिल सकता है। मैग्नेटिक चार्जिंग सिस्टम वाले ग्लासेज IPX 4 रेटिंग के साथ आते हैं।
स्मार्ट आईवियर की होड़ तेज हुई
हुवाई से पहले स्नैप, शाओमी, ओप्पो और फेसबुक जैसी कंपनियां भी उनके स्मार्ट ग्लासेज ला चुकी हैं। हाल ही में ओप्पो और सितंबर में शाओमी ने अपने पहले स्मार्ट आई वियरेबल डिवाइस के तौर पर 'शाओमी स्मार्ट ग्लासेज' लॉन्च किए हैं। इससे पहले फेसबुक भी रे-बैन पैरेंट एसिलर लक्जॉटिका के साथ पार्टनरशिप में इसके पहले स्मार्ट ग्लासेज लाई है। गूगल और ऐपल जैसी कंपनियां भी इस तरह के स्मार्ट आईवियर पर लंबे वक्त से काम कर रही हैं।