तमिलनाडु: पटाखा फैक्ट्री में धमाकों के साथ लगी आग; 11 लोगों की मौत, 36 अन्य घायल
तमिलनाडु के विरुधुनगर में हृदय विदारक घटना सामने आई है। यहां स्थित एक पटाखा फैक्ट्री में शुक्रवार दोपहर अचानक तेज धमाके के साथ भीषण आग लग गई। इसमें अब तक एक महिला सहित 11 लोगों की मौत हो गई तथा 36 अन्य घायल हो गए। सूचना पर दमकल लेकर पहुंची पुलिस दमकलर्मियों की मदद से आग बुझाने का कार्य शुरू किया तथा घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस फैक्ट्री में फंसे अन्य मजदूरों को बाहर निकलने में जुटी है।
दोपहर में धमाके के साथ लगी फैक्ट्री में आग
NDTV के अनुसार दोपहर करीब 01:45 बजे फटाखा फैक्ट्री में एक तेज धमाके के साथ आग लगी थी। इससे पहले की मौके पर मौजूद श्रमिक कुछ समझ पाते आग ने पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया। इसके बाद फैक्ट्री में बारी-बारी से धमाके होते रहे। सूचना पर पुलिस और दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। मौके पर दमकल की आधा दर्जन से अधिक गाडि़यां मौजूद है।
हादसे में अब तक हुई 11 लोगों की मौत
जिला अग्निशामक अधिकारी गणेशन ने बताया कि हादसे में अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें से आठ लोगों के शवों को बरामद कर लिया है शेष अन्य की तलाश जारी है। उन्होंने बताया कि घटना में 36 लोग झुलस गए हैं। सभी को अस्पताल पहुंचाया गया है। आग पर तो काबू पा लिया गया है, लेकिन अभी भी धुआं निकल रहा है। आग लगने के वास्तविक कारणों का अभी खुलासा नहीं हो सका है।
प्रधामंत्री मोदी ने घटना पर जताया दुख
इस घटना को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने भी दुख जताया है। प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, 'तमिलनाडु के विरुधुनगर में स्थित एक पटाखा फैक्ट्री में लगी आग की घटना दुखद है। दुःख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं। उम्मीद करता हूं कि जो भी घायल हुए हैं वे जल्दी ही ठीक हो जाएंगे। इस घटना से प्रभावित हुए लोगों की मदद के लिए प्रशासन और उच्च स्तरीय अधिकारी हर संभव काम कर रहे हैं।'
मुख्यमंत्री पलानीस्वामी ने दिए बचाव कार्यों में तेजी के आदेश
घटना को लेकर मुख्यमंत्री ई पलानीस्वामी ने भी दुख जताया है। उन्होंने कहा कि इस दर्दनाक घटना के बारे में सुनकर बहुत दुख है। अधिकारियों को राहत कार्य में तेजी लाने तथा घायलों को हरसंभव मदद पहुंचाने के निर्देश दिए गए हैं। इसी तरह कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट किया, 'विरुधुनगर की पटाखा फैक्ट्री में लगी आग के पीड़ितों के साथ दिली संवेदनाएं हैं। मैं सरकार से पीड़ितों को तत्काल बचाव और राहत पहुंचाने की अपील करता हूं।'
केंद्र और राज्य सरकार ने की मुआवजे की घोषणा
मुख्यमंत्री पलानीस्वामी ने घटना में मृतकों के परिजनों को तीन-तीन लाख रुपए तथा गंभीर रूप से घायलों को एक-एक लाख रुपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है। इसी तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मुआवजे की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) से मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये तथा गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को उपचार के लिए 50-50 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी।
सितंबर में कुड्डालोर स्थित पटाखा फैक्ट्री में हुआ था धमाका
तमिलनाडु में पटाखा फैक्ट्री में धमाका होने का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले 4 सितंबर, 2020 को कुड्डालोर जिले में एक पटाखा फैक्ट्री में धमाका होने से सात लोगों की मौत हो गई थी और तीन अन्य घायल हुए थे। वह फैक्ट्री राजधानी चेन्नई से 190 किलोमीटर दूर स्थित थी। उस दौरान भी आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो सका था। उसके बाद भी सरकार ने कोई सबक नहीं लिया और फिर बड़ा हादसा हो गया।