ISRO में 10वीं पास और ITI वालों के लिए निकली भर्ती, मिलेगा अच्छा वेतन
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र (VSSC) में तकनीशियन बी पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन आमंत्रित किए हैं। ISRO में काम करने का सपना देखने वालों के लिए ये एक अच्छा मौका है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइम माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। ISRO VSSC भर्ती 2019 की अधिक जानकारी जैसे आवेदन तिथि और पात्रता आदि के लिए ये लेख पढ़ें।
ये है आवेदन की अंतिम तिथि
ISRO VSSC भर्ती 2019 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 16 दिसंबर, 2019 से शुरू हो गई है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 दिसंबर, 2019 है। ISRO ने VSSC में तकनीशियन बी के 70 से भी अधिक पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों पर भर्ती होने के लिए उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट देना होगा। परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों का ही चयन किया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को 28,800 रुपये प्रति माह वेतन मिलेगा।
क्या है आवेदन शुल्क?
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन फीस का भुगतान करना होगा। सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन फीस देनी होगी। वहीं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, PH और महिला उम्मीदवारों को कोई आवेदन फीस नहीं देनी होगी।
क्या होनी चाहिए पात्रता?
किसी भी पद के लिए आवेदन करने से पहले उसके लिए मांगी गई पात्रता को जांच लें। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास किया हो और ITI का डिप्लोमा प्राप्त किया हो। इसके साथ ही उम्मीदवार की आयु 18-35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी गई है। पात्रता की अधिक जानकारी के लिए नीचे दी गई लिंक से अधिसूचना पढ़ें।
कैसे करें आवेदन?
ISRO VSSC भर्ती 2019 के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.vssc.gov.in/VSSC पर जाना होगा। उसके बाद होमपेज पर नीचे की ओर Career पर क्लिक करें। अब RMT Advt.No.31 पर क्लिक करें। अब आपके सामने एक नई विंडों खुलकर आ जाएगी। उसमें Apply Here पर क्लिक करें। इसके बाद मांगे जा रहे सभी विवरण दर्ज करके आवेदन करें। आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल कर भविष्य के लिए रख लें।
यहां से करें आवेदन, प्राप्त करें अधिसूचना
भर्ती के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं या आप हमारे द्वारा दी गई लिंक पर क्लिक करके भी आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें। आधिकारिक अधिसूचना यहां से पढें।