
पाकिस्तान से तनाव के बीच ISRO का रडार इमेजिंग सैटेलाइट इस महीने होगा लॉन्च
क्या है खबर?
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) इस महीने PSLV-C61 मिशन को लॉन्च करने वाला है।
भारतीय समयानुसार इस मिशन को 18 मई को सुबह 06:59 पर लॉन्च किया जाएगा। इस मिशन के जरिए EOS-09 (RISAT-1B) नाम का रडार इमेजिंग सैटेलाइट सूरज की दिशा में घूमने वाली कक्षा (सन सिंक्रोनस ऑर्बिट) में भेजा जाएगा।
इस सैटेलाइट को PSLV रॉकेट से अंतरिक्ष में भेजा जाएगा और यह ISRO के कई अहम अभियानों का हिस्सा है।
खासियत
बॉर्डर इलाकों की निगरानी में करेगा मदद
EOS-09 को आमतौर पर कोई जासूसी सैटेलाइट नहीं माना जा रहा है, लेकिन यह बहुत ही हाई-रेजोल्यूशन वाली रडार तस्वीरें भेजने में सक्षम है।
यह खासतौर पर भारत की सीमाओं के आसपास के इलाकों की निगरानी के लिए बेहद उपयोगी रहेगा।
रडार इमेजिंग सैटेलाइट बादलों और रात के समय भी साफ तस्वीरें देने में सक्षम होता है, जिससे आपदा प्रबंधन, सुरक्षा निगरानी और पर्यावरण से जुड़ी जानकारी जुटाने में मदद मिलेगी।
सुरक्षा
देश की सुरक्षा के लिए होगा बहुत उपयोगी
पाकिस्तान और भारत के बीच चल रहे संघर्ष और सीमा पर जारी गतिविधियों को देखते हुए EOS-09 सैटेलाइट काफी अहम साबित हो सकता है।
यह सैटेलाइट न सिर्फ पाकिस्तान से सटी सीमाओं की निगरानी करेगा, बल्कि चीन के साथ लगी वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर भी नजर बनाए रखेगा।
इसकी मदद से सेना को हर मौसम और समय में स्पष्ट तस्वीरें मिलेंगी, जिससे सुरक्षा एजेंसियों को खतरे का पहले से ही अंदाजा लग सकेगा।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें पोस्ट
🚨 ISRO is set to launch the PSLV-C61 mission on May 18 at 6:59 am!
— ISRO Spaceflight (@ISROSpaceflight) May 8, 2025
It'll carry the EOS-09 (RISAT-1B) radar imaging satellite into Sun Synchronous Orbit. 🚀
Though it's not a "spy satellite", EOS-09 will provide high-res radar imagery, especially of India's border regions. pic.twitter.com/h23OUSlcp5