
हांगकांग में बनी नई फ्लू वैक्सीन, सुई के बिना लगाया जा सकेगा
क्या है खबर?
हांगकांग के वैज्ञानिकों ने फ्लू के लिए एक नई वैक्सीन विकसित की है, जिसे सुई के बिना दिया जा सकता है।
यह वैक्सीन अलग-अलग फ्लू वायरस के खिलाफ शरीर में मजबूत प्रतिरक्षा पैदा करती है। हांगकांग विश्वविद्यालय के ली का शिंग मेडिसिन विभाग ने 2 नए तरीके तैयार किए हैं, जिनसे यह वैक्सीन बनाई गई है।
वैज्ञानिकों को उम्मीद है कि भविष्य में इससे हर साल टीका लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी और यह ज्यादा असरदार इलाज बनेगा।
काम
कैसे काम करता है यह टीका?
शोधकर्ताओं ने इसे चूहों पर आजमाया, जिसमें यह टीका काफी असरदार साबित हुआ। पहले तरीके में मानव वायरस में एक खास जीन जोड़ा गया, जिससे शरीर में पहले से मौजूद एंटीबॉडी तेजी से काम करने लगीं।
दूसरे तरीके में वायरस के आनुवंशिक कोड को बर्ड फ्लू वायरस जैसे ढांचे में बदला गया, जिससे वायरस के लिए शरीर में खुद को दोहराना मुश्किल हो गया।
इन दोनों ही तरीकों से मजबूत और लंबी सुरक्षा मिली है।
संभावनाएं
टीके से जुड़ी अन्य जानकारियां और संभावनाएं
शोध में यह देखा गया कि वैक्सीन मानव फ्लू वायरस H1N1, H3N2 और बर्ड फ्लू H5N1, H7N9 जैसे वायरस के खिलाफ असरदार है।
यह वैक्सीन शरीर में लंबे समय तक रक्षा कर सकती है, जिससे हर साल टीका लगवाने की जरूरत कम हो सकती है।
वैज्ञानिक आगे एंटीबॉडी की मात्रा और समय के साथ उनकी कमी जैसे पहलुओं पर रिसर्च करेंगे। नतीजे अच्छे रहे, तो यह टीका भविष्य में फ्लू से बचाव का नया और बेहतर उपाय बन सकता है।