स्पेस-X ने लॉन्च किया ISRO का GSAT-N2 सैटेलाइट, हवाई जहाज में मिलेगी इंटरनेट की सुविधा
स्पेस-X ने भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के GSAT-N2 सैटेलाइट को लॉन्च कर दिया है। इस विशेष सैटेलाइट को बीती रात फाल्कन 9 रॉकेट की मदद से अमेरिका के केप कैनावेरल से लॉन्च किया गया है। सैटेलाइट का वजन भारतीय रॉकेटों की क्षमता से अधिक होने के कारण इसे फाल्कन 9 रॉकेट की मदद से अंतरिक्ष में भेजा गया। यह पहली बार है जब भारत ने अपने किसी सैटेलाइट को लॉन्च करने के लिए स्पेस-X की मदद ली है।
अब हवाई जहाज में मिलेगी इंटरनेट की सुविधा
GSAT-N2 एक संचार सैटेलाइट है, जो भारत के दूरदराज इलाकों में इंटरनेट सेवाएं पहुंचाने के साथ-साथ हवाई जहाजों में इंटरनेट सुविधा प्रदान करेगा। इसकी मदद से उड़ान के दौरान भारतीय क्षेत्र में इंटरनेट उपयोग पर लगी पाबंदी खत्म हो जाएगी। यह सैटेलाइट डिजिटल कनेक्टिविटी को बेहतर बनाकर यात्रियों को तेज और स्थिर इंटरनेट सेवा उपलब्ध कराएगा। इसके अलावा, यह सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सेवाओं को भी मजबूत करेगा, जिससे देश के वंचित क्षेत्रों में कनेक्टिविटी बेहतर होगी।
4,700 किलोग्राम है GSAT-N2 सैटेलाइट का वजन
GSAT-N2 सैटेलाइट का वजन 4,700 किलोग्राम है, इसलिए इसे स्पेस-X के फाल्कन 9 रॉकेट से लॉन्च किया गया है। इस सैटेलाइट में 32 बीम हैं, जिनमें से कुछ बीम छोटे क्षेत्रों और कुछ बड़े क्षेत्रों को कवर करते हैं। यह नई तकनीक इंटरनेट कनेक्शन को पहले से काफी बेहतर बनाएगी। इससे देश के डिजिटल विकास में तेजी आएगी और इससे कनेक्टिविटी की समस्याओं को हल किया जाएगा, जो भारत के आर्थिक विकास को बढ़ावा देगा।