ISRO ने साझा किया गगनयान मिशन के पायलट की ट्रेनिंग का वीडियो, यहां देखें आप
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने अपने गगनयान मिशन को लॉन्च करने के लिए उल्टी गिनती शुरू कर दी है। एक्स पर ISRO ने आज (15 अगस्त) एक वीडियो साझा कर दिखाया है कि कैसे गगनयान मिशन के लिए चुने गए भारतीय वायु सेवा के पायलट ट्रेनिंग ले रहे हैं। इस विशेष अंतरिक्ष मिशन के लिए वायु सेवा के 4 पायलट को चुना गया है, जिनमें शुभांशु शुक्ला, प्रशांत नायर, अजीत कृष्णन और अंगद प्रताप का नाम शामिल है।
इस तरह ट्रेनिंग ले रहे हैं पायलट
वीडियो में मिशन के लिए चुने गए पायलट शारीरिक व्यायाम करते नजर आ रहें। इसके साथ ही वह मिशन के दौरान गुरुत्वाकर्षण बल को झेल सकें, इसके लिए उन्हें प्रयोगशाला में विशेष ट्रेनिंग दी जा रही है। गगनयान मिशन के तहत अंतरिक्ष यात्रियों को पृथ्वी की निचली कक्षा में कुछ समय के लिए भेजा जाएगा। मिशन सफल होने पर भारत अंतरिक्ष में इंसान को भेजने वाला चौथा देश बन जाएगा और ऐसा करने वाला वह पहला विकासशील देश भी होगा।