स्पेस-X का पोलारिस डॉन मिशन कब हो सकता है लॉन्च?
एलन मस्क के स्वामित्व वाली अंतरिक्ष कंपनी स्पेस-X अपने पोलारिस डॉन मिशन को इस हफ्ते लॉन्च करने की योजना बना रही। संघीय उड्डयन प्रशासन (FAA) के अनुसार, स्पेस-X पोलारिस डॉन मिशन को 6 सितंबर को लॉन्च कर सकती है। अगर सब कुछ योजना के अनुसार रहा तो भारतीय समयानुसार मिशन को 6 सितंबर को दोपहर 01:03 बजे लॉन्च स्पेस-X के फाल्कन 9 रॉकेट से लॉन्च किया जाएगा। इस महीने 7 और 8 सितंबर को भी लॉन्च करने योग्य समय है।
कई बार टल चुका है मिशन का लॉन्च
अंतरिक्ष कंपनी 27 अगस्त को ही इस मिशन को लॉन्च करने वाली थी, लेकिन हीलियम रिसाव की वजह से लॉन्च के कुछ घंटे पहले इस मिशन को 24 घंटे के लिए टाल दिया गया था। इसके बाद 28 अगस्त को दोपहर में मिशन को लॉन्च करने की योजना बनाई गई, लेकिन तब खराब मौसम की वजह से सफलता नहीं मिल सकी। अभी तक स्पेस-X ने आधिकारिक लॉन्च तिथि की घोषणा नहीं की है।
क्या है पोलारिस डॉन मिशन?
पोलारिस डॉन मिशन के तहत 4 अंतरिक्ष यात्री क्रू ड्रैगन कैप्सूल में सवार होकर पृथ्वी की निचली कक्षा में जाएंगे। मिशन के दौरान वे कुल 5 दिन कक्षा में बिताएंगे और मिशन लॉन्च होने के तीसरे दिन 2 अंतरिक्ष यात्री कैप्सूल से निकलकर 15 से 20 मिनट स्पेसवॉक भी करेंगे। बता दें कि यह पहला निजी मिशन होगा, जिसमें अंतरिक्ष यात्री स्पेसवॉक करेंगे। मिशन के दौरान कई अन्य परीक्षण भी किए जाएंगे।