
ISRO कल लॉन्च करेगा अर्थ ऑब्जर्वेशन सैटेलाइट, आप ऐसे देख सकेंगे लाइव
क्या है खबर?
अपने नए अर्थ ऑब्जर्वेशन सैटेलाइट EOS-08 को लॉन्च करने के लिए भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) तैयार है।
EOS-08 सैटेलाइट को पृथ्वी की निचली कक्षा (LEO) में 37.4 डिग्री के झुकाव के साथ 475 किलोमीटर की ऊंचाई पर संचालित करने के लिए डिजाइन किया गया है।
ISRO ने कहा है कि इस विशेष सैटेलाइट को स्मॉल सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल (SSLV)-D3 से कल (16 अगस्त) 09:15 बजे अंतरिक्ष में भेजा जाएगा।
लॉन्च
कब और कैसे देख सकते हैं मिशन का लॉन्च?
ISRO ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करके कहा है कि इस मिशन के लॉन्च का सीधा प्रसारण सुबह 08:50 से शुरू किया जाएगा।
आप इसे ISRO की आधिकारिक वेबसाइट, यूट्यूब चैनल और फेसबुक अकाउंट के माध्यम से देख सकते हैं।
इसके साथ ही मिशन के लॉन्च को दूरदर्शन नेशनल चैनल पर भी सुबह 08:50 बजे से ही प्रसारित किया जाएगा। इस सैटेलाइट को मौसम पर निगरानी रखने के लिए लॉन्च किया जा रहा है।
काम
क्या काम करेगा यह सैटेलाइट?
EOS-08 सैटेलाइट को आपदा की निगरानी, पर्यावरण निगरानी, आग की निगरानी, ज्वालामुखी गतिविधि की निगरानी और औद्योगिक आपदा निगरानी करने के लिए अंतरिक्ष में भेजा जाएगा।
यह महासागर की सतह पर हवा के विश्लेषण, मिट्टी की नमी के आकलन, हिमालयी क्षेत्र में क्रायोस्फीयर अध्ययन, बाढ़ का पता लगाने और जल निकायों का पता लगाने में भी सक्षम होगा।
इन सबके लिए यह अंतरिक्ष में अपने साथ 3 प्रमुख पेलोड को ले जाएगा।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें पोस्ट
SSLV-D3/EOS-08 Mission
— ISRO (@isro) August 15, 2024
The launch of the third developmental flight of
🚀SSLV can be watched LIVE on
📆August 16, 2024, from
🕘08:50 Hrs. IST on
ISRO Website https://t.co/8RuXZOVn5M
ISRO Facebook https://t.co/zugXQAYy1y
ISRO YouTube channelhttps://t.co/7Xb5e4uBo6
and… pic.twitter.com/sFwJHQc1Fp