ट्विटर में जल्द मिल सकता है फेसबुक फीलिंग्स जैसा नया फीचर, ऐसे करेगा काम
माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर पर यूजर्स जल्द अपना मूड या फिर ऐक्टिविटी भी शेयर कर पाएंगे और खास स्टेटस सेट करने का विकल्प मिलेगा। ऐसा ही फीचर अभी मेटा की ओनरशिप वाली सेवा फेसबुक पर मिलता है, जिसके स्टेटस सेक्शन में जाकर यूजर्स अपनी फीलिंग्स या फिर ऐक्टिविटी शेयर कर पाते हैं। यह स्टेटस यूजर्स के ट्वीट से ऊपर अलग से दिखाया जाएगा और इससे पोस्ट का संदर्भ समझने में आसानी होगी।
रिवर्स इंजीनियर ने दी फीचर की जानकारी
रिसर्चर और रिवर्स इंजीनियर जेन मांचुन वांग ने ट्विटर पर नए फीचर का स्क्रीनशॉट शेयर किया है। उन्होंने लिखा है, "ट्विटर अपने ट्वीट कंपोजर में 'सेट अ स्टेटस' फीचर पर काम कर रही है, जिसका कोडनेम 'वाइब' रखा गया है।" नए फीचर के साथ ट्वीट में सबसे ऊपर यूजर्स चुन पाएंगे कि वे क्या कर रहे हैं। उदाहरण के लिए, अभी इसमें कुछ खाने, गाने सुनने, शॉपिंग या ट्विटर चलाने जैसी ऐक्टिविटीज के विकल्प दिए गए हैं।
जेन ने शेयर किए स्क्रीनशॉट्स
फेसबुक के फीलिंग्स सेक्शन जैसा है नया फीचर
वांग के अलावा अलेसांद्रो पालुजी की ओर से भी नए ट्विटर फीचर से जुड़े संकेत दिए गए हैं और फेसबुक फीलिंग्स से इसकी समानता का जिक्र है। उन्होंने लिखा, "ट्विटर वाइब्स पर काम कर रही है, जिसके साथ यूजर्स के लिए इमोजी या ऐक्टिविटी ट्वीट में शामिल करना आसान होगा और यह कुछ हद तक फेसबुक पोस्ट्स के फीलिंग्स/ऐक्टिविटी विकल्प जैसा है।" नया फीचर सभी को मिलेगा या केवल ट्विटर ब्लू सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध होगा, साफ नहीं है।
जल्द मिल सकता है एडिट बटन
ट्विटर यूजर्स का लंबा इंतजार आखिरकार खत्म होने जा रहा है और उन्हें 'एडिट बटन' मिलेगा। बीते दिनों फीचर की पहली झलक ट्विटर वेब इंटरफेस पर दिखी है। कंपनी पहले ही कन्फर्म कर चुकी है कि वह पिछले साल से एडिट फीचर पर काम कर रही है। ट्वीट पोस्ट किए जाने के बाद उसके दाईं ओर ऊपर दिखने वाले तीन-डॉट्स पर क्लिक करने वाले कुछ यूजर्स को नया एडिट ट्वीट विकल्प दिख रहा है।
ऐसे काम करेगा ट्वीट एडिट बटन
प्लेटफॉर्म पर कोई ट्वीट करने के बाद यूजर्स उससे जुड़े ऑप्शंस में से एडिट ट्वीट चुन पाएंगे। इसपर क्लिक करते ही कंपोजर विंडो खुल जाएगी और ट्वीट में लिखा कंटेंट एडिट करने या दोबारा लिखने का विकल्प मिलेगा। इस कंपोजर विंडो में दाईं ओर सबसे नीचे नीले रंग में ट्वीट के बजाय अपडेट बटन दिखाई देगा। आखिर में अपडेट पर क्लिक करते ही ट्वीट में किए गए बदलाव सेव हो जाएंगे, लेकिन पुराना वर्जन भी यूजर्स को दिखाया जाएगा।
ट्विटर खरीदना चाहते हैं एलन मस्क
अमेरिकी अरबपति एलन मस्क ने बीते दिनों माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर को खरीदने की इच्छा जाहिर की और कंपनी को 43 अरब डॉलर की रकम ऑफर की है। हालांकि, कंपनी ने मस्क की कोशिश को 'हाईजैक' माना उन्हें कंपनी के 100 प्रतिशत शेयर खरीदने से रोकने के लिए 'पॉइजन पिल' रणनीति अपनाई है। सामने आया है कि शेयरधारकों को दबाव के चलते एक बार फिर ट्विटर बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स मस्क के ऑफर पर विचार कर सकता है।
न्यूजबाइट्स प्लस
माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर का नाम पहले 'फ्रेंडस्टॉकर' रखा जाना था और लॉन्च के वक्त इसकी स्पेलिंग 'Twttr' लिखी गई थी। वहीं, कंपनी के नीली चिड़िया वाले लोगो का नाम 'लैरी' है। पहले तीन साल ट्विटर को एक डॉलर का भी रेवन्यू नहीं मिला था।
इस खबर को शेयर करें