इंस्टाग्राम ऐप में मिलने लगी क्रोनोलॉजिकल फीड, खत्म हुआ लंबा इंतजार
क्या है खबर?
फोटो शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम में यूजर्स लंबे वक्त से क्रोनोलॉजिकल फीड की मांग कर रहे थे और इसकी वापसी हो गई है।
इंस्टाग्राम हेड एडम मॉसेरी ने पिछले साल दिसंबर में कहा था कि साल 2022 में प्लेटफॉर्म पर क्रोनोलॉजिकल फीड दोबारा मिलने लगेगी।
चार महीने बाद इंस्टाग्राम ने अपना वादा निभाया है और यूजर्स को क्रोनोलॉजिकल फीड फीचर मिल रहा है।
इसके साथ यूजर्स तय कर पाएंगे कि अपनी फीड में किस तरह की पोस्ट्स ऊपर देखना चाहते हैं।
ब्लॉग
यूजर्स को ऐप में मिलेंगे दो नए ऑप्शंस
मॉसेरी ने एक ब्लॉग पोस्ट में बताया है कि इंस्टाग्राम ऐप में यूजर्स को दो नए फीड ऑप्शंस 'फेवरेट्स' और 'फॉलोइंग' दिए जा रहे हैं।
इन विकल्पों के साथ यूजर्स खास अकाउंट्स की ओर से की जाने वाली पोस्ट्स को क्रोनोलॉजिकल ऑर्डर में देख पाएंगे।
पहले 'फॉलोइंग' विकल्प के साथ उन अकाउंट्स की पोस्ट्स दिखेंगी, जिन्हें यूजर फॉलो करता है।
वहीं, 'फेवरेट्स' विकल्प के साथ यूजर कुछ खास अकाउंट्स चुन पाएगा।
फेवरेट्स
50 अकाउंट्स तक को बना सकते हैं फेवरेट्स
सोशल मीडिया ऐप में यूजर्स को उनके फेवरेट्स अकाउंट्स चुनने का विकल्प मिलता है और चुनिंदा स्टोरीज या पोस्ट्स केवल फेवरेट्स के साथ शेयर की जा सकती हैं।
नए बदलाव के साथ केवल फेवरेट अकाउंट्स की ओर से की गईं पोस्ट्स क्रोनोलॉजिकल ऑर्डर में दिखाई जाएंगी।
यूजर्स को उनकी फेवरेट लिस्ट में 50 अकाउंट्स तक शामिल करने का विकल्प मिलता है।
बता दें, किसी यूजर को फेवरेट्स लिस्ट में शामिल किए जाने या उससे हटाए जाने का नोटिफिकेशन नहीं मिलेगा।
फीड
क्रोनोलॉजिकल ऑर्डर में दिखेंगी पोस्ट्स
दोनों ही फीड ऑप्शंस में यूजर्स को क्रोनोलॉजिकल ऑर्डर में पोस्ट्स दिखाई जाएंगी, यानी कि सबसे जल्दी की गई पोस्ट सबसे ऊपर दिखेगी।
इस तरह यूजर्स से कोई भी पोस्ट छूटेगी नहीं और वे अपने पसंदीदा अकाउंट की सभी पोस्ट्स देख सकेंगे।
नए अपडेट की उपलब्धता की बात करें तो इंस्टाग्राम ने iOS और एंड्रॉयड दोनों प्लेटफॉर्म्स पर इसका रोलआउट शुरू कर दिया है और सभी यूजर्स को जल्द इसका फायदा ऐप में मिलने लगेगा।
तरीका
इंस्टाग्राम में क्रोनोलॉजिकल फीड पर ऐसे करें स्विच
मेटा की ओनरशिप वाली ऐप में क्रोनोलॉजिकल फीड पर स्विच करने के लिए यूजर्स को पहले ऐप लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट करनी होगी।
इसके बाद ऐप ओपेन करनी होगी और सबसे ऊपर दिख रहे इंस्टाग्राम लोगो पर टैप करना होगा।
अब सामने आने वाले ड्रॉप-डाउन मेन्यू में फॉलोइंग और फेवरेट्स दो विकल्प दिखाए जाएंगे।
अपनी पसंद के हिसाब से आप इन विकल्पों में से किसी एक को चुन सकते हैं।
ऐप्स
इंस्टाग्राम ने बंद कीं अपनी दो ऐप्स
IGTV ऐप्लिकेशन के लिए सपोर्ट खत्म करने के अलावा हाल ही में सोशल मीडिया कंपनी ने स्टैंडअलोन बूमरैंग और हाइपरलैप्स ऐप्स गूगल प्ले स्टोर और ऐपल ऐप स्टोर से हटा दी हैं।
बता दें, इंस्टाग्राम ने बूमरैंग ऐप साल 2014 में लॉन्च की थी, जिसकी मदद से यूजर्स 10 शॉट्स का एक बर्स्ट वीडियो बना सकते हैं।
अब बूमरैंग फीचर को इंस्टाग्राम का हिस्सा बना दिया गया है, जिसके चलते अलग बूमरैंग ऐप की जरूरत खत्म हो गई है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
दुनियाभर में एक अरब से ज्यादा लोग इंस्टाग्राम ऐप इस्तेमाल करते हैं और यूजर्स ऐप पर औसतन रोज 53 मिनट का वक्त बिताते हैं। प्लेटफॉर्म पर शेयर किए जाने वाले हर पोस्ट में औसत 10 से ज्यादा हैशटैग्स लगाए जाते हैं।