सेल्फी वीडियोज की मदद से यूजर्स की उम्र पता लगाएगी इंस्टाग्राम, ऐसे काम करेगा सिस्टम
मेटा की ओनरशिप वाली फोटो शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम अपने यूजर्स की उम्र जानने के लिए सेल्फी वीडियो की मदद लेगी। कंपनी का दावा है कि एज वेरिफिकेशन के लिए अपनाया जा रहा नया तरीका यूजर्स की प्राइवेसी को किसी तरह से प्रभावित नहीं करेगा। फिलहाल नया फीचर सभी के लिए रोलआउट नहीं किया गया है, लेकिन इसकी टेस्टिंग शुरू की गई है। इंस्टाग्राम अपने यूजर्स को उनकी उम्र के हिसाब से अनुभव देने के लिए यह वेरिफिकेशन कर रही है।
रिकॉर्ड करना होगा अपने चेहरे का वीडियो
इंस्टाग्राम ऐप में ID देने के अलावा यूजर्स को दूसरे दोस्तों की मदद से उम्र वेरिफाइ करने का विकल्प मिलेगा, या फिर वे वीडियो सेल्फी रिकॉर्ड कर ऐसा कर सकेंगे। यूजर्स को एज वेरिफिकेशन से जुड़े नए विकल्प देने के लिए मेटा ने योटी (Yoti) के साथ पार्टनरशिप की है। बता दें, योटी कंपनी के एज वेरिफिकेशन से जुड़े ऐसे तरीके देने में स्पेशलाइज्ड है, जिनमें प्राइवेसी के लिए किसी तरह का खतरा नहीं होता।
अमेरिका में शुरू की गई है टेस्टिंग
नए तरीके की टेस्टिंग लोकप्रिय ऐप की ओर से अमेरिका में यूजर्स के साथ की जा रही है। अगर कोई यूजर इंस्टाग्राम पर अपनी जन्मतिथि 18 साल से कम या ज्यादा करने की कोशिश करता है, तो उसे एज वेरिफिकेशन के तीन विकल्प दिए जाते हैं। इन विकल्पों में आधिकारिक ID अपलोड करना, वीडियो सेल्फी रिकॉर्ड करना और म्यूचुअल फ्रेंड्स से एज वेरिफाइ करने को कहना शामिल है। बता दें, इससे पहले इंस्टाग्राम ने जन्मतिथि बताना अनिवार्य कर दिया है।
न्यूजबाइट्स प्लस
दुनियाभर में एक अरब से ज्यादा लोग इंस्टाग्राम ऐप इस्तेमाल करते हैं और यूजर्स ऐप पर औसतन रोज 53 मिनट का वक्त बिताते हैं। प्लेटफॉर्म पर शेयर किए जाने वाले हर पोस्ट में औसत 10 से ज्यादा हैशटैग्स लगाए जाते हैं।
वीडियो सेल्फी से ऐसे होगा वेरिफिकेशन
अगर यूजर्स एज वेरिफिकेशन के लिए वीडियो सेल्फी अपलोड करने का विकल्प चुनते हैं तो उन्हें स्क्रीन पर इससे जुड़े निर्देश दिखाए जाएंगे। यह वीडियो सेल्फी इंस्टाग्राम इमेज योटी के साथ शेयर करेगी, जिसके बाद योटी का सिस्टम चेहरे के हिसाब से उम्र का पता लगाएगा और इंस्टाग्राम को संभावित उम्र बताई जाएगी। आखिर में मेटा और योटी दोनों ये इमेज डिलीट कर देंगे और इस टेक्नोलॉजी को केवल उम्र पता लगाने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा।
दोस्तों की मदद से एज वेरिफिकेशन संभव
आप चाहें तो म्यूचुअल फॉलोअर्स की मदद से भी एज वेरिफिकेशन कर सकेंगे और वे आपकी उम्र की पुष्टि कर सकते हैं। हालांकि, इसके लिए फॉलोअर्स की उम्र 18 साल से ऊपर होनी चाहिए। आपसे तीन ऐसे लोग चुनने को कहे जाएंगे, जो आपकी उम्र इंस्टाग्राम को बता सकें। इन लोगों को एज वेरिफाइ करने के लिए तीन दिन का वक्त दिया जाएगा, जितने के अंदर उन्हें आपकी उम्र कन्फर्म करनी होगी।
कम से कम 13 साल उम्र होने की अनिवार्यता
इंस्टाग्राम पर अकाउंट बनाने के लिए यूजर की उम्र कम से कम 13 साल होनी चाहिए। वहीं, कुछ देशों में यह न्यूनतम उम्र इससे ज्यादा है। कंपनी ने एज वेरिफिकेशन प्रक्रिया साल 2019 में शुरू की है, जिससे यूजर्स को उनकी उम्र के हिसाब से अनुभव मिले और कंटेंट दिखाया जाए। साथ ही कम उम्र वाले यूजर्स को सुरक्षित सोशल मीडिया अनुभव देने पर भी मेटा लगातार जोर दे रही है।