2021 में भारत के PC मार्केट को बढ़त, HP टॉप पोजीशन पर बरकरार- IDC
क्या है खबर?
कोविड-19 संक्रमण की मौजूदा स्थिति के चलते ज्यादातर लोग वर्क-फ्रॉम-होम और ऑनलाइन स्टडी कर रहे हैं और PCs की मांग बढ़ी है।
भारत के PC मार्केट में डेस्कटॉप्स, नोटबुक्स और वर्कस्टेशंस शामिल हैं और 2021 की पहली तिमाही में इसने दो डिजिट में बढ़त दर्ज की है।
रिसर्च फर्म इंटरनेशन डाटा कॉर्पोरेशन (IDC) की ओर से शेयर किए गए डाटा में यह बात सामने आई है।
जनवरी से मार्च, 2021 के बीच भारत में 31 लाख PCs का शिपमेंट हुआ।
रिपोर्ट
बढ़ी मांग के चलते प्रभावित हुई सप्लाई
IDC की रिपोर्ट में बताया गया है कि नोटबुक्स कैटेगरी के प्रोडक्ट्स 2021 की पहली तिमाही में सबसे ज्यादा बिके और इसने 116 प्रतिशत की बढ़त रिकॉर्ड की।
रिसर्च फर्म ने बताया कि पिछले कुछ वक्त से मार्केट में बढ़ी पर्सनल कंप्यूटर्स की मांग के चलते सप्लाई प्रभावित हुई थी लेकिन वेंडर्स ने अपने हेडक्वॉर्टर से कमी को भरने का काम किया।
पिछले साल पहली तिमाही में सामान्य से कम शिपमेंट हुए थे, जिनकी भरपाई बाद में हो गई।
वजह
कई कंपनियों ने अपनाया रिमोट वर्क कल्चर
IDC इंडिया PC डिवाइसेज के मार्केट एनालिस्ट भारत शेनॉय ने कहा, "कई कंपनियां पूरी तरह रिमोट वर्क कर रही हैं या फिर उन्होंने हाइब्रिड वर्किंग मॉडल भारत में तेजी से बढ़ रही महामारी को देखते हुए अपना लिया है। लगातार मामले तेजी से बढ़ने के चलते कई बड़ी कंपनियों ने बल्क में पर्सनल कंप्यूटर अपने वर्कफोर्स को मैनेज करने के लिए खरीदे और नए वर्किंग मॉडल को लंबे वक्त के लिए तैयार किया।"
कंपनियां
मार्केट में HP टॉप पोजीशन पर बरकरार
कॉमर्शियल और कंज्यूमर दोनों सेगमेंट्स में सबसे आगे रहते हुए और 102.1 प्रतिशत की सालाना बढ़त दर्ज कर HP ने नंबर-1 पोजीशन पर कब्जा किया है।
दूसरी पोजीशन पर 21.8 प्रतिशत मार्केट शेयर के साथ डेल ने कब्जा किया। हालांकि, कंज्यूमर सेगमेंट में कंपनी का शिपमेंट घटा और यह तीसरी पोजीशन पर खिसक गई।
भारतीय PC मार्केट में तीसरी और चौथी पोजीशन पर क्रम से लेनोवो और एसर ने जगह बनाई।
ऐपल
प्रीमियम ऐपल मैक डिवाइसेज की सेल भी बढ़ी
ऐपल के लिए भी साल 2021 की शुरुआत अच्छी रही और करीब 5.4 प्रतिशत मार्केट शेयर के साथ इसने आसुस के साथ पांचवीं पोजीशन साझा की।
IDC के मुताबिक, ऐपल ने एक तिमाही में अपना सबसे ज्यादा शिपमेंट भारत में 2021 की शुरुआत में दर्ज किया है।
ऐपल की सालाना बढ़त 335.5 प्रतिशत रही है और पिछली तिमाही के मुकाबले कंपनी ने 45.3 प्रतिशत बढ़त रिकॉर्ड की है।
इस दौरान कंज्यूमर सेगमेंट में कंपनी आसुस से आगे निकल गई।