Page Loader
बेड पर रखे लैपटॉप में लगी आग, बाथरूम की खिड़की से निकलकर युवक ने बचाई जान

बेड पर रखे लैपटॉप में लगी आग, बाथरूम की खिड़की से निकलकर युवक ने बचाई जान

Nov 28, 2019
03:21 pm

क्या है खबर?

गाजियाबाद में लैपटॉप में आग लगने के कारण एक 26 युवक बाल-बाल बच गया। दरअसल, राहुल सिंह नामक युवक ने रात को सोते समय अपना लैपटॉप बेड पर रख दिया था। अगली सुबह जब राहुल उठे तो उन्होंने देखा कि उनका पूरा कमरा धुएं से भरा हुआ है और उनका बेड जल रहा है। राहुल ने सातवीं मंजिल पर अपने घर के बाथरूम की खिड़की से बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। आइये, इस बारे में विस्तार से जानते हैं।

घटना

बेड पर लैपटॉप रखकर सो गए थे राहुल

राहुल एक प्राइवेट कंपनी में बतौर इंजीनियर काम करते हैं। उन्होंने कहा कि मगंलवार रात को वो देर से घर लौटे थे। उन्होंने अपना लैपटॉप बेड पर रखा दूसरे कमरे में जाकर सो गए। उन्होंने बताया, "सुबह घुटन महसूस होने के कारण मेरे नींद खुली और मुझे उल्टियां होने लगी। पूरे घर में धुआं भरा हुआ था। जिस बेड पर मैंने लैपटॉप रखा था, वहां पर आग लगी हुई थी। धुएं के कारण मुझे कुछ दिखाई नहीं दे रहा था।"

बचाव

बाथरूम की खिड़की से बाहर जाकर बचाई जान

राहुल ने कहा कि उनकी पत्नी बाहर से ताला लगाकर काम कर चली गई थी। धुएं का गुबार इतना घना था कि उन्हें दरवाजा भी नहीं दिखाया दे रहा था। राहुल ने कहा, "मैंने सांस लेने के लिए बाथरूम की खिड़की खोली। इसके बाद मैं कूदकर सामने वाली बीम पर पहुंचा और मदद करने के लिए लोगों को बुलाया।" उनकी आवाज सुनकर आसपास रहने वाले लोगों ने फायर ब्रिगेड को फोन कर आग लगने की सूचना दी।

बचाव अभियान

रस्सी की मदद से राहुल को उतारा गया नीचे

आग बुझाने के लिए पहुंचे दमकल कर्मियों ने बचाव अभियान की जानकारी देते हुए कहा, "यह बहुत डरावनी स्थिति थी। जब हम घर तो वहां धुआं भरा हुआ था। हमने आग बुझाने की कोशिश की। आग शायद बेड पर रखे लैपटॉप के कारण लगी थी। इसके बाद हमारे फायरमैन छत्त पर पहुंचे और उन्होंने रस्सी फेंककर राहुल को सुरक्षित नीचे उतारा।" उन्होंने कहा कि राहुल को खिड़की से बाहर आते समय मामूली चोटें आई थीं।