
कोलकाता: संबंध बनाकर ली 182 युवतियों की अश्लील तस्वीरें, ब्लैकमेल कर हड़पे लाखों रुपये
क्या है खबर?
पहले दोस्ती की और फिर प्यार के बंधन में बांधकर बनाए शारीरिक संबंध। इतना ही नहीं, इसके बाद धोखे से युवती की अश्लील तीस्वीरें लीं और वीडियो भी बनाए। जिनका उपयोग कर युवतियों का बलैकमेल किया और फिर लाखों रुपये हड़प लिए।
यह कोई फिल्मी कहानी नहीं, बल्कि कोलकाता की 182 युवतियों की जिंदगी में जहर घोल देने वाली सच्ची घटना है। मामले में पुलिस ने इन युवतियों को निशाना बनाने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
खुलासा
एक युवती की शिकायत पर पुलिस ने किया आरोपियों को गिरफ्तार
कोलकाता पुलिस के अधिकारी ने बताया कि गत 10 नवंबर को एक आरोपी आदित्य अग्रवाल ने पीड़िता को फोन कर 10 लाख रुपये नहीं देने पर उसकी अश्लील तस्वीरें और वीडियो वायरल करने की धमकी दी थी।
पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने फोन ट्रेस कर आरोपी की लोकेशन का पता लगाया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
बाद में उसकी निशानदेही पर दो अन्य आरोपी कैलाश यादव और अनिश लोहारुका को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
मास्टरमाइंड
व्यापारी का बेटा है गैंग का मास्टरमाइंड
पुलिस ने बताया कि आरोपी आदित्य इस गैंग का मास्टरमाइंड है। आरोपी के पिता शहर के बड़े व्यापारी हैं और अनिश के परिवार का होटल व्यवसाय है। इसी तरह तीसरा आरोपी कैलाश एक कुक है और आदित्य के यहां काम करता है।
आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वह 2013 से यह काम कर रहे हैं और अब तक लाखों रुपये हड़प चुके हैं। पुलिस आरोपियों से अब तक हड़पी गई राशि का आंकलन करने का प्रयास कर रही है।
योजना
2013 में बनाई थी योजना
तीनों आरोपी 2013 से साथ हैं और वह तभी से यह काम कर रहे हैं। कैलाश और अनिश युवतियों से मिलकर पहले दोस्ती करते थे और फिर उनसे प्यार का नाटक करते थे।
जब युवती पूरी तरह से उनके जाल में फंस जाती थी तो वो उनके साथ शारीरिक संबंध बनाते और धोखे से युवती की अश्लील तस्वीरें और वीडियो बना लेते थे। बाद में आदित्य युवतियों को फोन कर पैसों की मांग करता था।
हिम्मत
इस कारण बढ़ी आरोपियों की हिम्मत
आरोपियों ने बताया कि जब उन्होंने पहली बार इस वारदात को अंजाम दिया था तो युवती ने मांगी गई राशि उपलब्ध करा दी थी। उस पैसे को तीनों ने मौज-मस्ती में उड़ाया था।
युवती के पुलिस में शिकायत नहीं करने से उनकी हिम्मत बढ़ गई और फिर उन्होंने दूसरी युवती को फंसाने की योजना तैयार की।
इस तरह से वह इस अपराध में धंसते चले गए। इधर, अनिश के परिजनों का आरोप है कि उसे जबरन फंसाया जा रहा है।
रिमांड
पुलिस ने आरोपियों को लिया रिमांड पर
पुलिस ने तीनों को कोर्ट में पेश किया था जहां से उन्हें 6 फरवरी तक पुलिस रिमांड पर सौंप दिया गया है।
पुलिस अब आरोपियों से पूछताछ कर अब तक शिकार बनाई गई युवतियों की जानकारी जुटा रही है।
इसके अलावा तीनों आरोपियों के घर की तलाश भी ली गई है। अनिश के घर से एक लैपटाप मिला है, जिसमें कई युवतियों के अश्लील वीडियो मिले हैं।
पुलिस ने आरोपी आदित्य के पास से पांच लाख रुपये भी बरामद किए।