आईफोन 12 के साथ नहीं मिलता चार्जर, ब्राजील में ऐपल पर लगा भारी जुर्माना
कैलिफोर्निया की टेक कंपनी ऐपल ने अपनी नई आईफोन 12 सीरीज के साथ बॉक्स में चार्जर नहीं दे रही है। ऐपल ने ऐसा करने की वजह चार्जर और लाइटनिंग केबल की वजह से पैदा होने वाले ई-वेस्ट को बताया है और कहा है कि कंपनी पर्यावरण को लेकर जागरूक है। हालांकि, ऐपल का यह कदम ब्राजील की कंज्यूमर प्रोटेक्शन एजेंसी प्रोकॉन-SP को रास नहीं आया और उसने कंपनी पर 2 मिलियन डॉलर (करीब 1.05 करोड़ रुपये) का जुर्माना लगाया है।
ऐपल पर इसलिए लगाया गया जुर्माना
एजेंसी ने ऐपल को 'भ्रामक प्रचार करने, गलत शर्तों के साथ और बिना चार्जर के डिवाइस बेचने का आरोपी' मानते हुए कार्रवाई की। इस एजेंसी ने पिछले साल भी ऐपल के चार्जर से जुड़े फैसले को लेकर सवाल उठाए थे और कंपनी से जवाब मांगा था। प्रोकॉन-SP ने इस बात पर भी जोर दिया कि बॉक्स में यूजर्स का चार्जर ना देने के चलते पर्यावरण को किस तरह और कितना फायदा हुआ, इसकी जानकारी भी ऐपल ने नहीं दी है।
चार्जर हटाया लेकिन कम नहीं की कीमत
फैसला सुनाते हुए ब्राजील की एजेंसी ने बताया ऐपल से चार्जर हटाने के बाद आईफोन 12 की कीमत में कटौती करने को लेकर सवाल किए गए थे। चार्जर के साथ और चार्जर के बिना इन डिवाइसेज की कीमत कितनी होगी, इसका जवाब भी ऐपल ने एजेंसी को नहीं दिया। एजेंसी ने जानना चाहा था कि कंपनी को चार्जर प्रोडक्शन कम करने से फायदा हुआ या नहीं। दरअसल, बॉक्स से चार्जर हटाने के बदले इनकी कीमत कम होनी चाहिए थी।
ऐपल को तय करनी चाहिए जिम्मेदारी
प्रोकॉन-SP ने iOS अपडेट्स को लेकर कहा कि कुछ यूजर्स की ओर से रिपोर्ट की गईं दिक्कतों के बाद ऐपल की ओर से जरूरी सुधार वक्त रहते नहीं किए जाते। एजेंसी के एग्जक्यूटिव डायरेक्टर फरनेंडो कापेज ने कहा, "ऐपल को यह समझने की जरूरत है कि ब्राजील में कंज्यूमर प्रोटक्शन कानून और इससे जुड़ी संस्थाएं मजबूत हैं। कंपनी को इन कानूनों और संस्थाओं का सम्मान करने और अपनी जिम्मेदारी समझने की जरूरत है।"
चार्जर हटाने से ऐपल को हुआ फायदा
अक्टूबर, 2020 में बिना चार्जर के नए आईफोन मॉडल्स लाने का फायदा पर्यावरण या ग्राहकों के बजाय ऐपल को मिला है। क्रिटिक्स ने कहा है कि आईफोन के साथ चार्जर ना देने का बहुत कम असर पर्यावरण पर पड़ेगा, जबकि ऐसा करते हुए ऐपल अपने डिवाइसेज की शिपिंग कॉस्ट कम करने में सफल रही है। 2020 में ऐपल नया मैगसेफ चार्जर लेकर आई है। कहा जा रहा है कि बॉक्स से चार्जर हटाते हुए कंपनी ने इसकी सेल बढ़ाई है।