OpenAI ने स्प्रिंग अपडेट इवेंट में ChatGPT 4o समेत की ये घोषणाएं
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के क्षेत्र में काम करने वाली कंपनी OpenAI ने बीते दिन (13 मई) अपने अमेरिकी कार्यालय में स्प्रिंग अपडेट इवेंट की मेजबानी की। इस इवेंट में कंपनी की मुख्य तकनीकी अधिकारी (CTO) मीरा मुराती ने कंपनी के नए फ्लैगशिप मॉडल ChatGPT 4o को लॉन्च किया। कंपनी का दावा है कि उसका नया मॉडल GPT-4 से भी अधिक शक्तिशाली है और यह इंसानों जैसा बातचीत करने में भी सक्षम है।
ChatGPT 4o की खासियत
मुराती का कहना है कि ChatGPT 4o मनुष्यों और मशीनों के बीच बातचीत का भविष्य है। उन्होंने कहा, "यह टेक्स्ट, विजन और ऑडियो जैसी क्षमताओं में सुधार करता है। ChatGPT 4o, GPT-4 टर्बो की तुलना में 2 गुना तेज, 50 प्रतिशत सस्ता है और इसकी दर सीमा 5 गुना अधिक है।" मुराती ने इवेंट में बताया कि ChatGPT 4o मुख्य रूप से अपने यूजर्स के लिए AI टूल को उपयोग में आसान बनाने पर ध्यान केंद्रित करेगा।
चार्ट के भी पढ़ सकता है आंकड़े
ChatGPT 4o यूजर्स स्क्रीनशॉट और डॉक्यूमेंट अपलोड कर पाएंगे और AI टूल के साथ टेक्स्ट बातचीत कर सकेंगे। अब तक, केवल भुगतान कर सब्सक्रिप्शन लेने वाले यूजर्स ही टूल के साथ इमेज और डॉक्यूमेंट का उपयोग कर सकते थे और मुफ्त यूजर्स केवल टेक्स्ट में ही AI चैटबॉट से बातचीत कर सकते थे। यह आपको उत्तर और सारांश देने के लिए डाटा का विश्लेषण करने के लिए चार्ट और आंकड़ों को पढ़ने में सक्षम होगा।
ये सब भी कर सकता है नया मॉडल
ChatGPT 4o आवाज की टोन को समझने, बैकग्राउंड शोर को खत्म करने में बहुत बेहतर होगा और यह टेक्स्ट और विजन के बीच आसानी से तर्क भी कर सकेगा। इस नए मॉडल के यूजर्स चैटबॉट के साथ वास्तविक समय की बातचीत को खोजने के लिए ब्राउजर का उपयोग भी कर पाएंगे। नया मॉडल GPT-4 की स्मार्टनेस को मुफ्त यूजर्स तक भी ले आएगा। वर्तमान में, मुफ्त यूजर्स केवल ChatGPT 3.5 तक पहुंच सकते हैं।
कंपनी ने डेस्कटॉप ऐप किया लॉन्च
OpenAI ने ChatGPT के डेस्कटॉप ऐप के लॉन्च की घोषणा की। यह ऐप एक नए यूजर इंटरफेस (UI) के साथ आता है और यूजर्स अब एक नई होम स्क्रीन के साथ-साथ एक मैसेज लेआउट भी देखेंगे। नया ऐप फिलहाल मैक यूजर्स के लिए उपलब्ध है और कंपनी जल्द ही विंडोज यूजर्स के लिए भी इसे लॉन्च कर सकती है। इस ऐप के साथ यूजर्स टैप करके या वॉयस मोड का उपयोग करके प्रश्न पूछकर ChatGPT से बातचीत कर सकते हैं।