OpenAI के मुख्य वैज्ञानिक इल्या सुत्सकेवर ने छोड़ी कंपनी, सैम ऑल्टमैन ने की पुष्टि
क्या है खबर?
OpenAI के सह-संस्थापक और मुख्य वैज्ञानिक इल्या सुत्सकेवर आधिकारिक तौर पर कंपनी छोड़ रहे हैं।
इस खबर की घोषणा करते हुए सुत्सकेवर और कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) सैम ऑल्टमैन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर पोस्ट किया है।
सुत्सकेवर ने पोस्ट में लिखा, 'लगभग एक दशक बाद मैन OpenAI छोड़ने का निर्णय लिया है।'
उन्होंने यह भी कहा है कि OpenAI में सहयोगियों के साथ काम करना एक सम्मान और विशेषाधिकार था।
पोस्ट
ऑल्टमैन ने अपने पोस्ट में क्या लिखा?
ऑल्टमैन ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा, 'उनके बिना OpenAI वैसी नहीं होती जैसी वह है। हालांकि, उनके पास व्यक्तिगत रूप से कुछ सार्थक है, जिस पर वह काम करने जा रहे हैं। उन्होंने यहां जो किया उसके लिए मैं हमेशा आभारी हूं और जिस मिशन को हमने साथ मिलकर शुरू किया था उसे पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।'
ऑल्टमैन ने आगे लिखा, 'मुझे खुशी है कि इतने लंबे समय तक मैं ऐसी सचमुच उल्लेखनीय प्रतिभा के करीब रहा।'
पदभार
कौन होगा कंपनी का नया मुख्य वैज्ञानिक?
ऑल्टमैन ने बताया कि OpenAI के नए मुख्य वैज्ञानिक जैकब होंगे।
उन्होंने एक्स पोस्ट में लिखा, 'जैकब भी हमारी पीढ़ी के सबसे महान दिमागों में से एक है। मैं रोमांचित हूं कि वह यहां कमान संभाल रहे हैं। उन्होंने हमारे कई सबसे महत्वपूर्ण योजनाएं चलाई हैं और मुझे पूरा विश्वास है कि यह सुनिश्चित करने के हमारे मिशन की दिशा में तेजी से और सुरक्षित प्रगति करने में हमारा नेतृत्व करेंगे कि AGI से सभी को लाभ हो।'
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें पोस्ट
Ilya and OpenAI are going to part ways. This is very sad to me; Ilya is easily one of the greatest minds of our generation, a guiding light of our field, and a dear friend. His brilliance and vision are well known; his warmth and compassion are less well known but no less…
— Sam Altman (@sama) May 14, 2024