Page Loader
ChatGPT के मुफ्त यूजर्स भी DALLE-3 से बना सकेंगे तस्वीरें, OpenAI ने की घोषणा 
ChatGPT के मुफ्त यूजर्स भी बना सकेंगे तस्वीरें

ChatGPT के मुफ्त यूजर्स भी DALLE-3 से बना सकेंगे तस्वीरें, OpenAI ने की घोषणा 

Aug 09, 2024
01:01 pm

क्या है खबर?

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के क्षेत्र में काम करने वाली कंपनी OpenAI ने घोषणा की है कि वह ChatGPT के मुफ्त यूजर्स को भी अब DALLE-3 का उपयोग करके तस्वीर बनाने की सुविधा उपलब्ध कराएगी। कंपनी पहले केवल ChatGPT का सब्सक्रिप्शन लेने वाले यूजर्स को ही इमेज जनरेट करने की सुविधा उपलब्ध कराती थी। कंपनी का यह कदम अपने अत्याधुनिक AI टूल को व्यापक दर्शकों तक पहुंचाने के प्रयासों का हिस्सा है।

फीचर

इतनी तस्वीरें बना सकेंगे यूजर्स

OpenAI ने एक्स पर एक पोस्ट के माध्यम से इस फीचर की घोषणा की है। सब्सक्रिप्शन लेने वाले यूजर्स के समान ChatGPT के मुफ्त यूजर्स इमेज जनरेट कर सकेंगे, लेकिन उन्हें एक दिन में केवल 2 इमेज जनरेट करने की ही अनुमति मिलेगी। भुगतान करने वाले यूजर्स एक दिन में कई तस्वीरें बना सकते हैं। ChatGPT में DALLE-3 का एकीकरण चैटबॉट की उपयोगिता को बढ़ाता है, जिससे यूजर्स नए क्रिएटिव तरीकों से AI से जुड़ सकते हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें पोस्ट