Page Loader
OpenAI इसी साल लॉन्च कर सकती है GPT-5, अब तक सामने आई ये जानकारी
OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन ने बताया कि आगामी मॉडल बहुत उन्नत होगा

OpenAI इसी साल लॉन्च कर सकती है GPT-5, अब तक सामने आई ये जानकारी

Apr 09, 2024
06:09 pm

क्या है खबर?

OpenAI ने पिछले साल GPT-4 मॉडल को लॉन्च किया था। ChatGPT प्लस और माइक्रोसॉफ्ट कोपायलट को चलाने के लिए इसका इस्तेमाल होता है। इसके बाद से GPT-5 को लेकर कयास और अफवाहें सामने आने लगीं। यह कंपनी का अब तक का सबसे उन्नत मॉडल होगा। पहले इसके 2025 में लॉन्च होने की उम्मीद थी, लेकिन अब कहा जा रहा है कि इसे इसी साल लॉन्च किया जा सकता है। आइये जानते हैं कि इस बारे में क्या-क्या पता है।

बदलाव

मौजूदा मॉडल से होगा काफी उन्नत 

OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन ने इस बात की पुष्टि की है कि GPT-5 मौजूदा वर्जन से काफी उन्नत होगा। कंपनी ने कहा कि इस मॉडल का इस्तेमाल करते समय आपको यह लगेगा कि आप किसी मशीन से नहीं बल्कि इंसान से बात कर रहे हैं। अभी GPT-4 टेक्स्ट और इमेज को प्रोसेस कर सकता है, वहीं आगामी मॉडल में रीजनिंग की भी क्षमता होगी, जो इस क्षेत्र में बड़ा बदलाव ला सकती है।

फीस

इस्तेमाल के लिए करना पड़ सकता है भुगतान 

अभी ChatGPT के पीछे GPT-3.5 मॉडल काम करता है, जो काफी पुराना मॉडल है। यह इस्तेमाल के लिए बिल्कुल मुफ्त है, लेकिन अगर आप GPT-4 का उपयोग करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको भुगतान करना पड़ता है। माना जा रहा है कि आगामी मॉडल भी फ्री नहीं होगा और इसके लिए यूजर्स को भुगतान करना पड़ेगा। बता दें कि हाल में ही OpenAI ने ChatGPT के उपयोग के लिए रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता को खत्म किया था।