Page Loader
ChatGPT का इस्तेमाल करने के लिए अब नहीं होगी साइन अप की जरूरत
ChatGPT का इस्तेमाल करने के लिए अब नहीं होगी साइन अप की जरूरत

ChatGPT का इस्तेमाल करने के लिए अब नहीं होगी साइन अप की जरूरत

Apr 02, 2024
10:46 am

क्या है खबर?

अगर आप OpenAI के ChatGPT चैटबॉट का इस्तेमाल करते हैं या करना चाहते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। अब इसको इस्तेमाल करने के लिए आपको साइन अप करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यानी अब आप बिना रजिस्ट्रेशन इसका उपयोग कर सकेंगे। अमेरिका के सैन फांसिस्को स्थित कंपनी ने कहा कि वह चरणबद्ध तरीके से इस फीचर को रोल आउट करेगी ताकि AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) की क्षमताओं तक सभी जिज्ञासु लोगों की पहुंच हो सके।

बयान

कंपनी ने उठाए हैं अतिरिक्त सुरक्षा कदम

OpenAI ने कहा कि बिना साइन अप ChatGPT इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए उसने अतिरिक्त सुरक्षा कदम उठाए हैं। हालांकि, उनसे कैटेगरी के हिसाब से उठाए गए कदमों की जानकारी नहीं दी है। साथ ही उसने कहा कि वह यूजर्स के दिए कंटेट का अपने लार्ज-लैंग्वेज मॉडल (LLM) को प्रशिक्षित करने में उपयोग करेगी। हालांकि, अगर यूजर्स चाहते हैं कि उनके कंटेट का इस्तेमाल न हो तो वो इस फीचर को बंद भी कर सकते हैं।

फैसला

मस्क के आरोप के बाद कंपनी ने लिया फैसला 

OpenAI ने यह ऐलान ऐसे समय किया है, जब एलन मस्क कंपनी पर मानवता की भलाई की बजाय मुनाफे के लिए काम करने का आरोप लगा चुके हैं। उन्होंने इसे लेकर मुकदमा भी दर्ज किया है। बता दें, ChatGPT की शुरुआत 2022 में हुई थी और शुरुआती कुछ महीनों में इसके यूजर्स की संख्या ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। मई, 2023 में इसका ट्रैफिक अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था और इसके बाद से इसमें गिरावट जारी है।