Page Loader
ChatGPT में एडिट कर सकते हैं DALL-E इमेज, यहां जानें आसान तरीका 
ChatGPT में एडिट कर सकते हैं DALL-E इमेज

ChatGPT में एडिट कर सकते हैं DALL-E इमेज, यहां जानें आसान तरीका 

Apr 04, 2024
06:36 pm

क्या है खबर?

OpenAI के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) टूल ChatGPT का उपयोग दुनियाभर में लाखों यूजर्स कर रहे हैं। हालांकि, कंपनी के इस चैटबॉट को अब गूगल जेमिनी, ग्रोक और माइक्रोसॉफ्ट कोपायलट जैसे अन्य टूल्स से कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ रहा है। इस टूल में DALL-E की मदद से यूजर्स इमेज को आसानी से जनरेट कर सकते हैं और बिना चैट से बाहर आए उसे एडिट भी आसानी से कर सकते हैं।

फीचर

सभी यूजर्स के लिए है नया फीचर

AI के क्षेत्र में काम करने वाली कंपनी ने हाल ही में एक्स (ट्विटर) पर एक पोस्ट में एडिट करने की सुविधा को लेकर घोषणा की है। OpenAI ने अपने पोस्ट में कहा, 'अब आप वेब, iOS और एंड्रॉयड पर ChatGPT में DALL-E इमेज को एडिट कर सकते हैं।' कंपनी ने बताया कि यूजर्स इमेज के किसी हिस्से को चुनकर उसे एडिट कर सकते हैं और नए प्रॉन्प्ट को दर्ज कर दोबारा से दर्ज कर सकते हैं।

तरीका

ChatGPT में DALL-E इमेज को कैसे एडिट करें?

सबसे पहले ChatGPT में DALL-E इमेज एडिट करने के लिए प्रॉम्प्ट दर्ज करके DALL-E का उपयोग करके ChatGPT में इमेज जनरेट करें। इसके बाद इमेज पर टैप करें और 'एडिट' चुनें। फिर एक नया इंटरफेस दिखाई देगा, जो यूजर्स को इमेज को एडिट करने की अनुमति देता है। अब 'सेलेक्ट टूल' का उपयोग कर इमेज के उन हिस्सों को हाइलाइट करें, जिन्हें आप एडिट करना चाहते हैं। अंत में नए प्रॉम्प्ट को दर्ज कर 'सेव' विकल्प चुनें।