Page Loader
OpenAI ने अपने आवाज क्लोन करने वाले टूल को बताया जोखिम भरा, रिलीज रोकी
OpenAI ने अपने आवाज क्लोन करने वाले टूल को बताया जोखिम भरा

OpenAI ने अपने आवाज क्लोन करने वाले टूल को बताया जोखिम भरा, रिलीज रोकी

Apr 01, 2024
11:40 am

क्या है खबर?

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के क्षेत्र में काम करने वाली कंपनी OpenAI ने 2022 में एक वॉइस इंजन तैयार किया था। यह महज 15 सेकंड के रिकॉर्डेड ऑडियो के आधार पर किसी की भी आवाज की नकल कर सकता है। अब कंपनी ने कहा है कि इसे आम लोगों के उपलब्ध कराना बेहद जोखिम भरा है। OpenAI ने कहा कि वह इस पर बातचीत शुरू करना चाहती है और परीक्षणों के बाद इस पर फैसला लिया जाएगा।

रणनीति

कई कंपनियों में इस्तेमाल हो रहा है यह फीचर

इस वॉइस इंजन के शुरुआती वर्जन को सबसे पहले ChatGPT में टेक्स्ट-टू-स्पीच फीचर के लिए इस्तेमाल किया गया था, लेकिन इसकी पूरी क्षमता को कभी दुनिया के सामने नहीं लाया गया। कंपनी ने अलग-अलग कंपनियों में इसके इस्तेमाल के उदाहरण देते हुए कहा कि इसका उपयोग देखा जा रहा है, लेकिन इसे अभी आम लोगों के लिए रोल आउट नहीं किया जाएगा। बता दें कि OpenAI अभी इसके जरिये व्यक्तिगत आवाज बनाने की अनुमति नहीं देती है।

आह्वान

कंपनी ने कही जागरुकता बढ़ाने की बात

कंपनी ने इस टूल के रोल आउट से पहले व्यक्तिगत आवाजों की रक्षा करने और लोगों को AI की क्षमताएं और सीमाएं समझाने के लिए जागरुकता बढ़ाने का भी आह्वान किया है। कंपनी ने टूल के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि अभी इससे बनाई गई आवाज पर वाटरमार्क होता है, जिससे कंपनियों इसके स्त्रोत का पता लगा सकती है। साथ ही इससे असली वक्ता की आवाज क्लोन करने से पहले उसकी साफ अनुमति लेनी होती है।