
ऐपल आईफोन यूजर्स को मुफ्त में नहीं देगी AI फीचर्स, इतना लग सकता है शुल्क
क्या है खबर?
टेक दिग्गज कंपनी ऐपल ने इस साल जून में अपने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) सूट ऐपल इंटेलिजेंस की घोषणा की थी।
CNBC की एक रिपोर्ट के अनुसार, टेक विश्लेषकों का अनुमान है कि आईफोन निर्माता अपने AI फीचर्स का उपयोग करने के लिए यूजर्स से सब्सक्रिप्शन चार्ज कर सकती है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि आईफोन यूजर्स को ऐपल इंटेलिजेंस के फीचर्स का उपयोग करने के लिए 20 डॉलर (लगभग 1,680 रुपये) खर्च करने पड़ सकते हैं।
अनुमान
टेक विश्लेषक ने क्या कहा?
रिपोर्ट में काउंटरपॉइंट रिसर्च के पार्टनर नील शाह के हवाले से कहा गया है कि AI में निवेश महंगा है और कंपनी खर्च निकालने के लिए यूजर्स से शुल्क वसूलना चाहेगी।
उन्होंने कहा कि कंपनी AI फीचर्स के लिए 10 डॉलर से 20 डॉलर के बीच चार्ज कर सकती है।
अनुमान है कि ऐपल इंटेलिजेंस के फीचर्स के लिए यूजर्स को ऐपल वन का सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा, जिसकी कीमत 19.95 डॉलर (करीब 1,670 रुपये) प्रति माह है।
फीचर
इस साल के अंत में मिलेगा फीचर
ऐपल इस साल के अंत में अपने कुछ डिवाइस में AI फीचर लाएगी।
9टू5मैक की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि ऐपल अपने आगामी सॉफ्टवेयर अपडेट iOS 18 के साथ यूरोपीय संघ (EU) में यूजर्स के लिए अपना ऐपल इंटेलिजेंस फीचर लॉन्च कर सकती है।
ऐपल इंटेलिजेंस के साथ, डेवलपर्स के लिए जो फीचर्स फिलहाल उपलब्ध हैं उनमें प्रूफरीडिंग, रीराइटिंग या टेक्स्ट को सारांशित करने के लिए राइटिंग टूल शामिल हैं।