
OpenAI ने ChatGPT में जोड़ा नया फीचर, यूजर्स गूगल ड्राइव से इंपोर्ट कर सकेंगे फाइल्स
क्या है खबर?
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के क्षेत्र में काम करने वाली कंपनी OpenAI ने ChatGPT यूजर्स के लिए एक नया फीचर पेश किया है।
नए फीचर के साथ ChatGPT अब यूजर्स को गूगल ड्राइव और माइक्रोसॉफ्ट वनड्राइव सहित बाहरी क्लाउड ड्राइव से सीधे फाइल्स इंपोर्ट करने देगा।
इससे यूजर्स को अपने डेस्कटॉप पर बार-बार फाइल्स डाउनलोड करने और फिर उसे ChatGPT पर अपलोड करने के पुरानी लंबी प्रक्रिया से झुटकारा मिल जाएगा।
तरीका
ड्राइव से फाइल्स कैसे इंपोर्ट करें?
ChatGPT में किसी ड्राइव से कोई फाइल इंपोर्ट करने के लिए ChatGPT को ओपन करके प्रॉम्प्ट लिखने वाले जगह पर बाएं तरफ मौजूद 'अटैचमेंट आइकन' पर क्लिक करें।
इस पर क्लिक करने पर विकल्पों की एक सूची खुलेगी, जिसमें आपसे 'कनेक्ट टू गूगल ड्राइव', 'कनेक्ट टू माइक्रोसॉफ्ट वनड्राइव', या 'अपलोड फ्रॉम कंप्यूटर' के बीच चयन करने को कहा जाएगा। फाइल्स इंपोर्ट करने के लिए यूजर्स को संबंधित प्रोफाइल से अनुमति लेनी होगी।
उपलब्धता
इन यूजर्स के लिए उपलब्ध है नया फीचर
कंपनी ने कहा है कि चैटबॉट में मिलने वाला यह नया फीचर केवल ChatGPT प्लस, टीम और एंटरप्राइज यूजर्स के लिए उपलब्ध है।
ChatGPT 4o और पुराने मॉडल सहित सभी भुगतान करने वाले यूजर्स भी इस फीचर का उपयोग कर सकेंगे।
OpenAI ने हाल ही में अपने चैटबॉट के एक नए वेरिएंट ChatGPT 4o को पेश किया है। इस वेरिएंट में टेक्स्ट, वॉयस और विजन प्लेटफॉर्म पर क्षमताएं शामिल हैं।