Page Loader
थ्रेड्स एक नए टैगिंग फीचर पर कर रही काम, जानिए इसकी खासियत
थ्रेड्स नए टैगिंग फीचर पर काम कर रही है (तस्वीर: अनस्प्लैश)

थ्रेड्स एक नए टैगिंग फीचर पर कर रही काम, जानिए इसकी खासियत

Nov 16, 2023
09:52 am

क्या है खबर?

माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म थ्रेड्स के लिए मेटा एक नए टैगिंग फीचर पर काम कर रही है। यह एक्स (ट्विटर), फेसबुक और इंस्टाग्राम पर मौजूद हैज टैग फीचर के समान ही तरह काम करता है, लेकिन यह थोड़ा अलग है। मेटा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) मार्क जुकरबर्ग ने थ्रेड्स पर पोस्ट करके जानकारी दी है कि यह नया फीचर जल्द ही ऑस्ट्रेलिया समेत दुनिया के कई अन्य देशों में थ्रेड्स यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा।

उपयोग

कैसे कर सकेंगे इस फीचर का उपयोग?

इस फीचर का उपयोग करने के लिए भी थ्रेड्स यूजर्स को किसी पोस्ट में कोई टॉपिक को टैग करते समय '#' टाइप करना होगा। टाइप करके टॉपिक लिखने पर एक लिस्ट के रूप में उससे जुड़े सभी ट्रेंडिंग टॉपिक दिखने लगेंगे, जैसा इंस्टाग्राम पर दिखाई देता है। जब आप अपने पसंदीदा टॉपिक को हैशटैग का उपयोग करके टैग करेंगे, तब थ्रेड्स इसे हैशटैग के रूप में लिखने के बजाए एक ब्लू-टेक्स्ट हाइपरलिंक में बदल देता है।

अन्य फीचर

DM फीचर पर भी काम कर रही थ्रेड्स 

मेटा के स्वामित्व वाली प्लेटफॉर्म डायरेक्ट मैसेज (DM) फीचर पर काम कर रही है। इस फीचर के तहत यूजर्स प्लेटफॉर्म पर अपने दोस्तों और फॉलोवर्स के साथ और अधिक आकर्षक तरीके से बातचीत कर सकेंगे। मेटा के स्वामित्व वाली फेसबुक और इंस्टाग्राम प्लेटफॉर्म पर पहले से ही DM फीचर उपलब्ध है। यह फीचर एक्स पर भी उपलब्ध है। हालांकि, सामान्य यूजर्स के लिए इसकी कुछ सीमाएं भी निर्धारित की गई हैं।