अजीबोगरीब: तरबूज से ही बना दिए फ्लेवर वाले पॉपकॉर्न, देखें वायरल वीडियो
आजकल बाजार में कई फ्लेवर्स के पॉपकॉर्न आसानी से उपलब्ध हैं, लेकिन क्या आपने कभी वॉटरमेलन पॉपकॉर्न खाएं या इनके बारे में सुना है? शायद नहीं। इंस्टाग्राम पर वॉटरमेलन और पॉपकॉर्न का संयोजन तेजी से वायरल हो रहा है। इस संयोजन को देखकर यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं कर रहे हैं। यकीन नहीं हो रहा न? चलिए फिर आज हम आपको इस अजीबोगरीब फूड कॉम्बिनेशन का वायरल वीडियो दिखाते हैं।
इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया वीडियो
funfood1.o नामक एक इंस्टाग्राम पेज से इस वीडियो को साझा किया गया है। इसमें एक व्यक्ति सबसे पहले गर्म पैन में तरबूज का एक टुकड़ा डालता है, फिर उसे मैश कर देता है। इसके बाद वह इसमें मक्के के दाने और पाउडर चीनी डालता है। जैसे ही पैन तेज गर्म हो जाता है, तरबूज तुरंत पानी बन जाता है। फिर कुछ ही सेकंड में लाल रंग के पॉपकॉर्न बन जाते हैं।
यहां देखिए वॉटरमेलन पॉपकॉर्न का वायरल वीडियो
वीडियो को मिले लाखों लाइक्स
30 अगस्त को शेयर किए जाने के बाद से इस वीडियो को 3 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं और इसके कैप्शन में लिखा है, 'घर के बने वॉटरमेलन पॉपकॉर्न, मीठे और कुरकुरे! बहुत स्वादिष्ट!' हालांकि, यह वीडियो किस जगह का है, अभी इसका पता नहीं चला है। इस वायरल वीडियो ने कई यूजर्स को चौंका दिया है और लोग इस तरह के अजीब कॉम्बिनेशन पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
वीडियो देखकर यूजर्स ने दीं ये प्रतिक्रियाएं
सोशल मीडिया पर इस संयोजन को देखकर कुछ यूजर्स ने अच्छी प्रतिक्रिया जाहिर की, जबकि कुछ का वीडियो देखकर मन खराब हो गया है। एक यूजर ने लिखा, 'यह सिर्फ तरबूज और पॉपकॉर्न को बर्बाद करने का बढ़िया तरीका है।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'कुछ अलग दिखाने के चक्कर में क्या किसी को भी मार डालोगे?' अन्य यूजर ने लिखा, 'मुझे ये अच्छा लगा, इसे एक बार जरूर आजमाना चाहूंगा।'
अमेरिका में तरबूज पर सॉस डालकर बनाया गया अनोखा फूड कॉम्बिनेशन
इसी साल 2 महीने पहले अमेरिका के लॉस एंजिल्स का एक वीडियो वायरल हुआ था। इसमें एक महिला ग्राहकों को तरबूज के एक बड़े टुकड़े के ऊपर लाल चटनी, कुछ मसाले और नींबू का रस डालकर परोसते हुए नजर आ रही थी। अगर आप इस अनोखे फूड कॉम्बिनेशन का स्वाद चखना चाहते हैं तो लॉस एंजिल्स में स्थित अल्मेडा नाइट मार्केट का रुख करें। इस कॉम्बिनेशन को देखकर वीडियो के कमेंट बॉक्स में कई यूजर्स ने मजेदार प्रतिक्रियाएं दीं।