इंस्टाग्राम अकाउंट को हटाए बिना अब अपना प्रोफाइल डिलीट कर सकेंगे थ्रेड्स यूजर्स
थ्रेड्स के कई यूजर्स लंबे समय से एक मुश्किल का सामना कर रहे थे कि उन्हें अपने थ्रेड्स अकाउंट को हटाने के लिए इंस्टाग्राम अकाउंट को भी हटाना पड़ता था। अब थ्रेड्स और इंस्टाग्राम की मूल कंपनी मेटा धीरे-धीरे थ्रेड्स और इंस्टाग्राम के इस तरह के जुड़ाव वाले कुछ फीचर्स को अलग कर रही है। एक नए अपडेट के तहत अब थ्रेड्स यूजर्स अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को हटाए बिना थ्रेड्स अकाउंट को डिलीट में सक्षम हैं।
ऐसे डिलीट करें अपना थ्रेड्स अकाउंट
यूजर्स को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को हटाए बिना थ्रेड्स ऐप से अपनी प्रोफाइल हटाने के लिए सेटिंग्स में जाकर अकाउंट को सेलेक्ट करना होगा और फिर डिलीट या डीएक्विटवेट प्रोफाइल का विकल्प चुनना होगा। थ्रेड्स यूजर्स लंबे समय से इस फीचर के इंतजार में थे। ऐप के शीर्ष कार्यकारी एडम मोसेरी ने एक स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए अपडेट में कहा कि थ्रेड्स यूजर्स अब अपने इंस्टाग्राम को हटाए बिना अपना अकाउंट डिलीट करने में सक्षम हैंं।
थ्रेड्स में नहीं है डायरेक्ट मैसेज की संभावना
कई बदलावों के बाद थ्रेड्स अभी भी इंस्टाग्राम से एक-दूसरे से बहुत करीब से जुड़े हुए हैं। उदाहरण के लिए, थ्रेड्स इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को अभी भी एक इंस्टाग्राम अकाउंट की जरूरत होगी। थ्रेड्स की मैसेजिंग सुविधा भी इंस्टाग्राम के इनबॉक्स पर ही निर्भर है। रिकमेंडेशन और अन्य फीचर्स के लिए भी थ्रेड्स यूजर्स की इंस्टाग्राम उपस्थिति का ही इस्तेमाल करता है। मोसेरी के मुताबिक, थ्रेड्स में डायरेक्ट मैसेज (DM) दिए जाने की कोई संभावना नहीं है।
फेसबुक और इंस्टाग्राम पर थ्रेड्स पोस्ट को शेयर होने से रोकने का तरीका
पिछले हफ्ते मेटा ने यूजर्स के थ्रेड्स पोस्ट को फेसबुक और इंस्टाग्राम पर ऑटोमैटिक शेयर होने से रोकने का एक तरीका पेश किया था। इससे यूजर्स थ्रेड्स पोस्ट को इंस्टाग्राम और फेसबुक के मुख्य फीड में प्रमोट होने से रोकने के लिए ऑप्ट आउट चुन सकते हैं। यूजर्स थ्रेड्स प्रोफाइल के ऊपरी हिस्से में दिए मीनू विकल्प को चुनकर प्राइवेसी पर जाकर सजेशन पोस्ट पर जाएं और इंस्टाग्राम और फेसबुक पर शेयर होने के विकल्प को टॉगल ऑफ कर दें।
क्या पूरी तरह से स्वतंत्र हो जाएगी थ्रेड्स?
इन बदलावों को देखते हुए माना जा रहा है कि आने वाले समय में थ्रेड्स पूरी तरह से इंस्टाग्राम से स्वतंत्र हो सकती है। हालांकि, एक रिपोर्ट के मुताबिक, मेटा द्वारा थ्रेड्स को इंस्टाग्राम से पूरी तरह से अलग करने की संभावना नहीं है, लेकिन यह जरूर है कि थ्रेड्स अधिक स्वतंत्र हो सकती है। मेटा ने कहा कि वह थ्रेड्स को एक्टिविटीपब के साथ कंपेटिबल बनाने के इरादे में है।
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
मेटा ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) की टक्कर में थ्रेड्स ऐप लॉन्च की थी। इसे इसी साल जुलाई में लॉन्च किया गया था और लॉन्चिंग के महज 12 घंटे बाद इसके यूजर्स की संख्या 3 करोड़ पार कर गई थी।