पेस्ट्री शेफ ने चॉकलेट से बनाया बार काउंटर, असली से अंतर कर पाना मुश्किल
सोशल मीडिया पर आए दिन नई-नई वीडियोज वायरल होती रहती है, जिसमें लोग तरह-तरह के कारनामे करते हुए नजर आते हैं। इसी कड़ी में इंटरनेट पर एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक पेस्ट्री शेफ को चॉकलेट से बार काउंटर बनाते हुए देखा जा सकता है। कमाल की बात यह है कि इसका आकार असली बार काउंटर के जितना ही बड़ा है। आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
शेफ ने इंस्टाग्राम पर साझा किया बार काउंटर बनाने का वीडियो
स्विट्जरलैंड और फ्रेंच मूल के पेस्ट्री कलाकार शेफ अमाउरी गुइकॉन इंस्टाग्राम पर आए दिन अपनी कला का प्रदर्शन करते रहते हैं। यूजर्स भी उनकी कला को खूब पसंद करते हैं क्योंकि वह चॉकलेट से अनोखी-अनोखी चीजें बनाते हैं। हाल ही में उन्होंने चॉकलेट से बार काउंटर बनाने का वीडियो साझा किया, जिसमें वे काउंटर समेत उस पर रखी जाने वाली सभी चीजों को बखूबी बनाते दिख रहे हैं। अमाउरी ने सभी चीजें बहुत सफाई और बारीकी से बनाई है।
इस तरह चॉकलेट से बनाया बार काउंटर
वीडियो में अमाउरी सबसे पहले चॉकलेट से काउंटर तैयार करते हैं और फिर सफेद चॉकलेट के टुकड़ों से काउंटर की सतह को तैयार करके जोड़ देते हैं। इसके बाद वह चॉकलेट से काउंटर के सामने रखने के लिए 3 कुर्सियों का निर्माण करते हैं। आखिर में अमाउरी बार काउंटर पर रखने के लिए छोटी-छोटी सामाने तैयार करके उसमें रंगों का इस्तेमाल करते हुए रंग देते हैं, जिससे वह बिल्कुल असली जैसा दिखने लगता है।
वायरल हो रहा वीडियो
इस वीडियो के कैप्शन में शेफ ने बताया है कि उन्होंने स्वादिष्ट बेलीज चॉकलेट लिकर के लॉन्च का जश्न मनाने के लिए बार काउंटर को असली बेल्जियम चॉकलेट से बनाया है। इसके लिए उन्होंने बेलीसस के साथ आधिकारिक तौर पर साझेदारी की। फिलहाल यह वीडियो वायरल हो रहा है और इसे अभी तक 150 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है और 9.65 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।
वीडियो देखकर हैरान हुए यूजर्स
इस वीडियो पर अभी तक 16,000 से अधिक यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं दे चुके हैं। एक यूजर ने लिखा, 'इतनी सफाई के साथ चॉकलेट से आप कैसे इतनी अद्भुत चीजें बना लेते हैं? मैं तो हैरान हूं।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'मुझे लगता है कि एक दिन हमे पता चलेगा कि आप भी चॉकलेट से ही बने हैं।' तीसरे यूजर ने लिखा, 'आपके अद्भुत काम के बारे में कुछ लिखने के लिए मेरे पास शब्द खत्म हो गए हैं।'