
गुजरात में बिक रहा अनानास से भरा वड़ा पाव, वीडियो देख लोग बोले- हद है!
क्या है खबर?
महाराष्ट्र के सबसे लोकप्रिय स्ट्रीट फूड में से एक है वड़ा पाव। इसे पाव के अंदर बोंडा और चटनी डालकर बनाया जाता है।
हालांकि, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें गुजरात का एक विक्रेता अनोखे तरीके से वड़ा पाव बनाते हुए नजर आ रहा है।
वीडियो में विक्रेता वड़ा पाव के अंदर चीज और अनानास डालकर इसे तैयार करता है।
आइये जानते हैं इस अनोखे फूड कॉम्बिनेशन को देखकर यूजर्स क्या प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
विधि
इस तरह बनाया गया अनोखा वड़ा पाव
एक्स पर एक यूजर ने अनानास से भरपूर वड़ा पाव का वीडियो साझा किया है।
इसमें विक्रेता सबसे पहले गर्म तवे पर मक्खन, लाल चटनी, हरी धनिया पत्ती और कुछ मसाले डालकर मिश्रण को मिलाता है। अब वह पाव को बीच से काटकर उसमें तैयार मिश्रण लगा देता है।
इसके बाद वह पाव में अनानास का एक पीस रखता है, फिर ऊपर से कद्दूकस किया हुआ चीज डालता है।
आखिर में वह इसे चटनी के साथ परोसता है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
It is a double header Friday…
— Mohammed Futurewala (@MFuturewala) November 17, 2023
The second dish is from my favourite Surat, Gujarat.
Presenting today Cheese Pineapple Vadapav
Share the ❤️ but don’t share it with Mumbaikars🙈 pic.twitter.com/C3jgOmIQSP
वायरल
गुजरात में मिलता है यह अनोखा वड़ा पाव
एक्स पर एक यूजर द्वारा इस अनोखे फूड कॉम्बिनेशन का वीडियो 17 नवंबर को साझा किया गया है और इसे अभी तक 3,000 से ज्यादा बार देखा जा चुका है।
वीडियो को साझा करते हुए यूजर ने बताया है कि यह वीडियो गुजरात के सूरत का है।
इस वायरल वीडियो को देखने के बाद यूजर्स भी हैरान हैं और इस अनोखे खाने पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
टिप्पणी
वीडियो देखकर यूजर्स ने दीं ये प्रतिक्रियाएं
एक यूजर ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, 'यह तो सीधे-सीधे वड़ा पाव का मर्डर है।'
दूसरे यूजर ने लिखा, 'ये सब क्या देखने को मिल रहा है? हद है।'
तीसरे यूजर ने लिखा कि फूड कॉम्बिनेशन के नाम पर कुछ भी बन जा रहा है।
एक अन्य यूजर, 'मुझे यकीन है पिज्जा के ऊपर अनानास की टॉपिंग भी सूरत के लोगों ने ही शुरू की होगी।'
अन्य फूड कॉम्बिनेशन
इस अनोखे वड़ा पाव की वीडियो भी हो चुकी है वायरल
इससे पहले चिप्स और मेयोनीज से भरे वड़ा पाव का वीडियो वायरल हो चुका है।
उसमें एक विक्रेता पाव के दोनों तरफ मक्खन, लाल चटनी, मेयोनीज, मसाला, चिप्स और कद्दूकस किया हुआ चीज डालकर गर्म तवे पर सेंकता है।
इसके बाद विक्रेता पाव को बंद करके उसके ऊपर चीज और मसाला छिड़कर ग्राहक को दे देता है।
हालांकि, यह वीडियो किस जगह का है, ये तो नहीं पता चला, लेकिन इसे देखने के बाद यूजर्स निराश थे।