व्हाट्सऐप, फेसबुक और इंस्टाग्राम क्यों हुआ डाउन? मेटा ने बताई वजह
क्या है खबर?
व्हाट्सऐप, फेसबुक और इंस्टाग्राम के दुनियाभर के यूजर्स को देर रात आउटेज के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
आउटेज ट्रैक करने वाली वेबसाइट डाउन डिटेक्टर के अनुसार, यूजर्स ने भारतीय समयानुसार रात 11:22 बजे से समस्याओं को लेकर रिपोर्ट करना शुरू किया और रात 12:00 बजे समस्याओं का सामना करने वाले यूजर्स की संख्या 25,000 के करीब पहुंच गई।
यूजर्स को 2 घंटे से अधिक समय तक आउटेज का सामना करना पड़ा।
वजह
इस वजह से हुआ आउटेज
आउटेज की समस्या सामने आने के बाद मेटा ने अपने बिजनेस API पेज पर एक अपडेट में बताया कि व्हाट्सऐप और इंस्टाग्राम के API में समस्या के कारण यूजर्स को आउटेज का सामना करना पड़ रहा है।
मेटा के अनुसार, व्हाट्सऐप, फेसबुक और इंस्टाग्राम में आउटेज की समस्या रात 11:40 बजे शुरू हुई और रात 02:15 बजे इसे ठीक कर लिया गया था।
आउटेज शुरू होने के केवल 15-20 मिनट के भीतर, हैशटैग #whatsappdown एक्स (ट्विटर) पर ट्रेंड करने लगा।
समस्या
यूजर्स को इन समस्याओं का करना पड़ा सामना
आउटेज के कारण इंस्टाग्राम, फेसबुक और व्हाट्सऐप यूजर्स को ऐप का उपयोग करने में समस्या होने लगा।
हजारों यूजर्स ने रिपोर्ट किया कि वह अपने दोस्तों को मैसेज नहीं भेज पा रहे हैं और फेसबुक और इंस्टाग्राम पर कोई फोटो भी अपलोड नहीं कर पा रहे हैं।
कई यूजर्स ने रिपोर्ट किया कि उनका फीड ठीक तरह से रिफ्रेश नहीं हो रहा है और उन्हें केवल पुराने पोस्ट ही दिख रहे हैं।