एक्स के कॉलिंग फीचर को कर सकते हैं बंद, यहां जानें क्या है तरीका
एलन मस्क के स्वामित्व वाली माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) ने कुछ समय पहले कॉलिंग फीचर को पेश किया था। इस नए फीचर के तहत व्हाट्सऐप के समान एक्स पर भी यूजर्स अपने दोस्तों और फॉलोवर्स के साथ वीडियो या ऑडियो कॉल पर बात कर सकते हैं। हालांकि, इस फीचर को लेकर एक समस्या भी है, क्योंकि यह डिफॉल्ट रूप से चालू होता है और इसलिए आपका कोई भी फॉलोवर आपको कभी भी कॉल कर सकता है।
एक्स के कॉलिंग फीचर को कैसे करें बंद?
एक्स के कॉलिंग फीचर को डिफॉल्ट रूप से बंद करने के लिए अपने प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करके 'सेटिंग्स एंड प्राइवेसी' विकल्प को चुनें। इसके बाद 'मैसेज सेटिंग्स' विकल्प पर क्लिक करें। यहां आपको 'इनेबल ऑडियो एंड वीडियो कॉलिंग' और 'एनहैंस्ड कॉल प्राइवेसी' विकल्प दिखाई देगा, जहां से कॉलिंग फीचर को बंद कर सकते हैं। बता दें, इस फीचर का उपयोग कर आपको कॉल करने वाले दूसरे यूजर्स आपका IP जान सकते हैं और उसे ट्रैक कर सकते हैं।
एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड भी नहीं हैं कॉल्स
एक्स के इस नए फीचर के साथ यूजर्स को भले ही ऑडियो और वीडियो कॉल करने की सुविधा मिलती है, लेकिन यह पूरी तरह से सुरक्षित नहीं है। कंपनी की तरफ से आधिकारिक तौर पर कभी भी यह जानकारी नहीं दी गई है कि ऑडियो और वीडियो कॉल एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड होंगे। कॉल एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड नहीं होने के कारण कंपनी यूजर्स के सभी कॉल को सुन सकती है, इसलिए यह गोपनीय के लिए सुरक्षित फीचर नहीं है।