
रैंसमवेयर हमले से रहना है सुरक्षित? विंडोज 11 में चालू करें यह फीचर
क्या है खबर?
साइबर हमले को अंजाम देने के लिए कई मामलों में साइबर हमलावर इन दिनों रैंसमवेयर का उपयोग कर रहे हैं।
इस तरह के साइबर हमले करके जालसाज यूजर्स के संवेदनशील डाटा को चोरी कर लेते हैं और उन्हें वापस करने के लिए वह फिरौती की मांग करते हैं।
माइक्रोसॉफ्ट अपने विंडोज 11 ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) में रैंसमवेयर प्रोटेक्शन नामक एक सिक्योरिटी फीचर देती है। आप इस फीचर का उपयोग करके ऐसे हमले से सुरक्षित रह सकते हैं।
तरीका
विंडोज 11 में रैंसमवेयर प्रोटेक्शन कैसे ऑन करें?
रैंसमवेयर प्रोटेक्शन ऑन करने के लिए विंडोज 11 में स्टार्ट मेनू से सेटिंग्स को सर्च करें और फिर विंडोज सिक्योरिटी में जाएं।
अब विंडोज सिक्योरिटी के भीतर 'वायरस एंड थ्रेट प्रोटेक्शन' पर क्लिक करें और नीचे स्क्रॉल करके 'मैनेज रैंसमवेयर प्रोटेक्शन' पर क्लिक करें।
इसके बाद 'कंट्रोल्ड फोल्डर एक्सेस' ऑप्शन को इनेबल करें और उन फोल्डर्स को चुनें, जिन्हें आप सुरक्षित रखना चाहते हैं। यह फीचर ऑन रहने पर रैंसमवेयर हमले की आशंका काफी कम हो जाती है।
बचाव
रैंसमवेयर हमले से कैसे बचें?
रैंसमवेयर हमले से बचने के लिए हमेशा हमें किसी विश्वसनीय वेब ब्राउजर का ही उपयोग करना चाहिए।
इंटरनेट का उपयोग करते समय कभी भी किसी अनजान लिंक पर क्लिक न करें और अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में किसी अनजान ऐप को इंस्टॉल करने से भी परहेज करें।
अपने लैपटॉप के सॉफ्टवेयर को समय-समय से अपडेट करते रहें और अपने सभी ऑनलाइन पासवर्ड हमेशा मजबूत बनाएं।
अपने संवेदनशील फाइल्स को हमेशा क्लाउड पर अपलोड करके रखें।